Get App

Stocks To Watch: मंगलवार को फोकस में रहेंगे ये 9 स्टॉक, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks To Watch: 3 जून को शेयर बाजार में 9 कंपनियों पर फोकस रहेगा। कुछ को बड़े ऑर्डर मिले हैं, कुछ को रेगुलेटरी अप्रूवल, तो कुछ कंपनियों में ब्लॉक डील या बड़े निवेश हुए हैं, जिससे उनके शेयरों में तगड़ी हलचल देखने को मिल सकती है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 02, 2025 पर 10:55 PM
Stocks To Watch: मंगलवार को फोकस में रहेंगे ये 9 स्टॉक, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
जिंदल स्टेनलेस ने Oyster Green की 282 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट में 33.64% हिस्सेदारी हासिल की है।

Stocks To Watch: शेयर बाजार में मंगलवार (3 जून 2025) को 9 खास स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर रहेगी। इन कंपनियों से जुड़े कुछ बड़े बिजनेस अपडेट सामने आए हैं, जिनका असर उनके शेयरों पर देखने को मिल सकता है। कुछ कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिले हैं, कुछ ने रणनीतिक समझौते किए हैं, जबकि कुछ को रेगुलेटरी मंजूरी या ब्लॉक डील से जुड़ी अहम जानकारी दी गई है। आइए डालते हैं नजर उन शेयरों पर, जो मंगलवार को एक्शन में रह सकते हैं।

Adani Group

The Wall Street Journal की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी जांच एजेंसियां पता लगा रही हैं कि अदाणी ग्रुप ने मुंद्रा पोर्ट के जरिए भारत में ईरान से लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) का आयात तो नहीं किया। अदाणी ग्रुप ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि उसे ऐसी किसी जांच की जानकारी नहीं है।

Frontier Springs

सब समाचार

+ और भी पढ़ें