Get App

Stocks to Watch: ट्रंप के नए टैरिफ के बीच गुरुवार 31 जुलाई को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: ट्रंप के टैरिफ फैसले के बीच 31 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी हलचल दिख सकती है। अमेरिकी बाजार में निर्यात करने वाली कंपनियों पर खास फोकस रहेगा। साथ ही, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंडिगो जैसे स्टॉक्स पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 30, 2025 पर 9:26 PM
Stocks to Watch: ट्रंप के नए टैरिफ के बीच गुरुवार 31 जुलाई को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
Stocks to Watch: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।

Stocks to Watch: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25% टैरिफ के ऐलान के बाद भारतीय शेयर बाजार में 31 जुलाई को हलचल तेज हो सकती है। अमेरिकी बाजार में निर्यात करने वाली कंपनियों पर खास नजर रहेगी। साथ ही, तिमाही नतीजों वाली कंपनियों के स्टॉक्स में भी हलचल दिख सकती है। जानिए उन 13 स्टॉक्स के बारे में जो गुरुवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों के रडार पर रहेंगे।

अमेरिका से जुड़े स्टॉक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। साथ ही, रूस से डिफेंस और एनर्जी संबंधों के चलते अतिरिक्त पेनल्टी की बात भी कही है। इससे गुरुवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार में एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ी हलचल दिख सकती है। इनमें फार्मा, टेक्सटाइल औ एग्रीकल्चर-सीफूड सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं। साथ ही, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स में भी एक्शन दिख सकता है।

Tata Steel

सब समाचार

+ और भी पढ़ें