Stocks to Watch: 3 दिसंबर को इन 12 शेयरों पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: बुधवार 3 दिसंबर को कंपनियों के 12 शेयरों में हलचल दिख सकती है। इन कंपनियों ने फंड जुटाने, डील, ऑर्डर और बोर्ड मीटिंग जैसे अहम बिजनेस अपडेट दिए हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 8:35 PM
Story continues below Advertisement
Best Agrolife की बोर्ड मीटिंग 3 दिसंबर को होगी, जिसमें स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर के प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा।

Stocks to Watch: बुधवार 3 दिसंबर के ट्रेड में बाजार की नजर उन शेयरों पर रहेगी, जिनसे जुड़ी बड़ी घोषणाएं मंगलवार को सामने आई हैं। कई कंपनियों ने फंड जुटाने, अधिग्रहण, ऑर्डर बुक और बोर्ड मीटिंग से जुड़े अहम अपडेट दिए हैं। इन डेवेलपमेंट्स के चलते इन 12 शेयरों में बुधवार के कारोबारी सत्र में तेज हलचल दिख सकती है।

SBI, HDFC Bank, ICICI Bank

RBI ने SBI, HDFC Bank और ICICI Bank को फिर से D-SIBs माना है, यानी ये बैंक देश की वित्तीय प्रणाली के लिए सबसे ज्यादा अहम हैं। अगर इनमें से किसी एक बैंक को नुकसान हो जाए तो पूरा बैंकिंग सिस्टम प्रभावित हो सकता है। इसलिए इन्हें सामान्य बैंकों से ज्यादा पूंजी सुरक्षा रखनी होती है। इस कैटेगरी में होना बताता है कि ये बैंक 'Too Big To Fail' माने जाते हैं।


IRFC

सरकारी रेल IRFC ने Sumitomo Mitsui Banking Corp के साथ 30 करोड़ डॉलर की एक्सटर्नल कमर्शियल बारोइंग (ECB) लोन सुविधा के लिए समझौता किया है।

Canara Bank

पब्लिक सेक्टर केनरा बैंक ने डिबेंचर के जरिए 3,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसमें 2,500 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन भी शामिल है।

Bajaj Finance

बजाज फाइनेंस ने अपनी सहायक कंपनी Bajaj Housing Finance में 1.99% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए 1,588 करोड़ रुपये में बेच दी है।

CEAT

टायर कंपनी CEAT का बोर्ड 5 दिसंबर को बॉन्ड्स के माध्यम से फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा।

Best Agrolife

BSE स्मॉलकैप एग्रोकेमिकल कंपनी Best Agrolife की बोर्ड मीटिंग 3 दिसंबर को होगी, जिसमें स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर के प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा।

India Cements

सीमेंट कंपनी अपनी इंडोनेशियाई सहायक इकाई PT Adcoal Energindo में पूरी हिस्सेदारी लगभग 10 अरब इंडोनेशियाई रुपैया (करीब 5.4 करोड़ रुपये) में बेचने जा रही है।

RPP Infra

RPP Infra Projects को तमिलनाडु हाईवेज विभाग से SH-60 सड़क को दो लेन से चार लेन में विस्तार करने का ₹25.99 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह घरेलू कॉन्ट्रैक्ट परफॉर्मेंस सिक्योरिटी के साथ आता है और प्रोजेक्ट 12 महीने में पूरा किया जाएगा।

Bansal Wire

वायर कंपनी को गाजियाबाद कर विभाग से वित्त मंत्री 2020-21 के लिए ब्याज और पेनल्टी सहित 202 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस मिला है।

Gujarat State Petronet

गुजरात स्टेट पेट्रोनेट कंपनी ने लोकेश अग्रवाल को नया मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 2 दिसंबर से लागू हो गई है।

IndiGrid Infrastructure Trust

देश के पहले और सबसे बड़े InvIT IndiGrid ने Gadag Transmission Ltd के अधिग्रहण के लिए लगभग 372 करोड़ रुपये में डिफिनिटिव एग्रीमेंट्स साइन किए हैं। यह वैल्यू नेट वर्किंग कैपिटल और कैश एडजस्टमेंट्स को छोड़कर तय की गई है।

Mold-Tek Packaging

हैदराबाद की Mold-Tek Packaging ने यूके स्थित Vibe Generation Holdings के साथ एक MoU साइन किया है, जिसके तहत हाई-वैल्यू प्रोडक्ट्स में उपयोग होने वाले प्रीमियम कैप्स और क्लोजर्स की उन्नत टेक्नोलॉजी को कमर्शियलाइज किया जाएगा।

Shares Markets: नए साल में इन 3 तरह के शेयरों से रहें दूर, नोमुरा ने निवेशकों को दी बड़ी चेतावनी

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।