Get App

Buzzing Stocks: शेयर बाजार में इन 10 स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की खास नजर

डॉ. रेड्डीज लैब ने अपने सब्सि़डियरी कंपनी बेटाफार्म के जरिये जर्मनी में माइग्रेन में मदद करने वाली वियरेबल डिवाइस 'नेरिवियो' लॉन्च की है। इस डिवाइस को अमेरिकी फूड एंड ड्रग ए़डमिनिस्ट्रेशन से भी मंजूरी मिल चुकी है और यह यूरोप में भी CE मार्क-सर्टिफाइड है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 12, 2024 पर 8:13 AM
Buzzing Stocks: शेयर बाजार में इन 10 स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की खास नजर
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी 12 अप्रैल को अपने तिमाही और सालाना नतीजे जारी करेगी।

शेयर बाजार में 12 अप्रैल को अलग-अलग वजहों से इन कंपनियों के शेयरों पर नजर रह सकती है:

TCS: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी 12 अप्रैल को अपने तिमाही और सालाना नतीजे जारी करेगी। इसके अलावा, ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी (Anand Rathi ) भी इसी दिन अपने तिमाही नतीजों का ऐलान करेगी।

फिनिक्स मिल्स (Phoenix Mills): मार्च 2024 तिमाही में कंपनी की कुल खपत सालाना 27 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 2,818 करोड़ रुपये रही, जबकि ग्रॉस रिटेल कलेक्शन 37 पर्सेंट बढ़कर 791 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की कुल खपत सालाना आधार पर 22 पर्सेंट की बढ़त के साथ 11,327 करोड़ रुपये रही।

डॉ. रेड्डीज लैब (Dr. Reddy’s Laboratories): फार्मा कंपनी ने अपने सब्सि़डियरी कंपनी बेटाफार्म के जरिये जर्मनी में माइग्रेन में मदद करने वाली वियरेबल डिवाइस 'नेरिवियो' लॉन्च की है। इस डिवाइस को अमेरिकी फूड एंड ड्रग ए़डमिनिस्ट्रेशन से भी मंजूरी मिल चुकी है और यह यूरोप में भी CE मार्क-सर्टिफाइड है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें