6 जनवरी को शेयरों में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही। बीएसई सेंसेक्स 1,258.12 अंक या 1.59 प्रतिशत का गोता लगाकर 78,000 अंक के नीचे 77,964.99 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 388.70 अंक या 1.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,616.05 पर बंद हुआ। 6 जनवरी को कुछ कंपनियों ने नए अपडेट्स और डेवलपमेंट्स की भी सूचना दी, जिनके चलते आज 7 जनवरी को उनके शेयरों में हलचल रह सकती है। इसके अलावा कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे आज जारी होंगे। आइए जानते हैं इन स्टॉक्स के बारे में...
