Get App

Stocks to Watch: इंट्राडे में आज Vodafone Idea, Coal India समेत इन शेयरों में दिखेगी बड़ी हलचल, लिस्ट चेक कर बनाएं स्ट्रैटेजी

Stocks To Watch: मणप्पुरम फाइनेंस ने ओडिशा में अपनी शाखा में दिनदहाड़े डकैती की घटना पर हाल ही में मीडिया में आई खबरों की पुष्टि की है। इसके चलते कंपनी के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी। इसके अलावा कुछ कंपनियां 7 जनवरी को अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 07, 2025 पर 8:23 AM
Stocks to Watch: इंट्राडे में आज Vodafone Idea, Coal India समेत इन शेयरों में दिखेगी बड़ी हलचल, लिस्ट चेक कर बनाएं स्ट्रैटेजी

6 जनवरी को शेयरों में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही। बीएसई सेंसेक्स 1,258.12 अंक या 1.59 प्रतिशत का गोता लगाकर 78,000 अंक के नीचे 77,964.99 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 388.70 अंक या 1.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,616.05 पर बंद हुआ। 6 जनवरी को कुछ कंपनियों ने नए अपडेट्स और डेवलपमेंट्स की भी सूचना दी, जिनके चलते आज 7 जनवरी को उनके शेयरों में हलचल रह सकती है। इसके अलावा कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे आज जारी होंगे। आइए जानते हैं इन स्टॉक्स के बारे में...

NESCO

नेशनल हाइवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट ने कंपनी को बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे कॉरिडोर (फेज II) सेक्शन पर साउथ जोन में वेसाइड एमिनिटीज के विकास, संचालन और रखरखाव के लिए लीज बेसिस पर सबसे ऊंची बोली लगाने वाला घोषित किया है। कंपनी के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया गया है। वेसाइड एमिनिटीज के विकास की कुल लागत 3 साइट्स में से हर एक के लिए लगभग 75 करोड़ रुपये है।

Caplin Point Laboratories

सब समाचार

+ और भी पढ़ें