Get App

Stocks to Watch: मंगलवार को इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: शेयर बाजार में मंगलवार को Zee, Tanla समेत 10 कंपनियों के स्टॉक्स रडार पर रहेंगे। प्रमोटर फंडिंग, QIP, बायबैक, स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप जैसे अहम ऐलान के चलते इनमें हलचल दिख सकती है।

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 9:58 PM
Stocks to Watch: मंगलवार को इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
जी एंटरटेनमेंट ने प्रमोटर से ₹2,237 करोड़ के फंड इनफ्लो को मंजूरी दी है।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में मंगलवार (17 जून 2025) को कई कंपनियों से जुड़ी अहम खबरें निवेशकों के लिए ट्रेंड सेट कर सकती हैं। इन स्टॉक्स में प्रमोटर फंडिंग, बायबैक, QIP, पार्टनरशिप और बड़े बदलावों के चलते बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं कौन-से शेयर आज फोकस में रहेंगे और क्यों।

Zee Entertainment

जी एंटरटेनमेंट ने प्रमोटर से ₹2,237 करोड़ के फंड इनफ्लो को मंजूरी दी है। यह निवेश ₹132 प्रति वारंट के भाव पर किया जाएगा, जिससे प्रमोटर की हिस्सेदारी 18.39% तक पहुंच जाएगी। कंपनी इस फंड का इस्तेमाल बैलेंस शीट को मजबूत करने और अपने ग्रोथ प्लान्स को आगे बढ़ाने में करेगी। सोमवार को जी का शेयर 0.5% बढ़कर ₹138 पर बंद हुआ।

Tanla Platforms

सब समाचार

+ और भी पढ़ें