Stocks in Focus: पिछला हफ्ते शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। इस दौरान BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 524.04 अंक या 0.66 फीसदी चढ़ा। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 191.35 अंक या 0.80 फीसदी की तेजी देखी गई। अब 6 जनवरी को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कई शेयर फोकस में रहने वाले हैं। इन शेयरों में हालिया खबरों के चलते एक्शन देखने को मिल सकता है। इस लिस्ट में एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और वेदांता जैसे दिग्गज शेयर शामिल हैं। आइए जानते हैं क्या है इनमें तेजी की वजह।