Get App

Stocks to Watch: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन फोकस में रहेंगे 17 स्टॉक, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार, 7 जुलाई को 17 स्टॉक्स पर बाजार की खास नजर रहेगी। इन कंपनियों में ऑर्डर बुक, तिमाही प्रदर्शन, नए प्रोजेक्ट और रेगुलेटरी अपडेट जैसे कारणों से तेज हलचल दिख सकती है। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 06, 2025 पर 2:52 PM
Stocks to Watch: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन फोकस में रहेंगे 17 स्टॉक, दिख सकती है बड़ी हलचल
इंडसइंड बैंक ने जून तिमाही में एडवांसेज और डिपॉजिट्स दोनों में गिरावट दर्ज की है।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में सोमवार, 7 जुलाई को 17 स्टॉक्स पर निवेशकों और ट्रेडर्स की खास नजर रहेगी। ताजा कारोबारी आंकड़े, बड़े ऑर्डर, मुनाफे के अनुमान और रेगुलेटरी अपडेट्स के चलते 17 स्टॉक्स खास फोकस में रहेंगे। इनमें बैंकों से लेकर मेटल, एफएमसीजी, रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियां शामिल हैं।

Senco Gold

कंपनी ने FY26 की पहली तिमाही में दमदार प्रदर्शन किया है। रिटेल रेवेन्यू में सालाना 24% की वृद्धि और कुल रेवेन्यू में लगभग 28% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह ग्रोथ खासकर क्षेत्रीय त्योहारों के दौरान उपभोक्ता मांग में तेजी और रिटेल विस्तार पर फोकस की वजह से आई है।

IDBI Bank

सब समाचार

+ और भी पढ़ें