Get App

Stocks to Watch: 9 जुलाई को इन स्टॉक्स पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: शेयर बाजार में बुधवार, 9 जुलाई को JSW Steel, Tata Motors, Tata Steel समेत 11 कंपनियों के स्टॉक्स पर खास नजर रहेगी। तिमाही बिजनेस अपडेट, नए ऑर्डर और डिविडेंड जैसे ऐलान के चलते इनमें तेज मूवमेंट दिख सकता है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 08, 2025 पर 8:14 PM
Stocks to Watch: 9 जुलाई को इन स्टॉक्स पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल
5पैसा कैपिटल का Q1 प्रॉफिट ₹20 करोड़ से घटकर ₹12 करोड़ रह गया है।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में बुधवार, 9 जुलाई को 11 कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ा एक्शन दिख सकता है। इसकी वजह तिमाही परफॉर्मेंस, नए ऑर्डर, डिविडेंड अपडेट्स और डील्स जैसे घटनाक्रम हैं। आइए जानते हैं कि किन कंपनियों के शेयर में हलचल दिख सकती है और इसकी वजह क्या रहेगी।

JSW Steel

JSW स्टील का क्रूड स्टील प्रोडक्शन FY26 की पहली तिमाही में 14% बढ़कर 7.26 मिलियन टन पहुंच गया है। भारत में इसका आउटपुट 15% की बढ़त के साथ 7.02 मिलियन टन रहा। इस दौरान घरेलू संचालन में क्षमता इस्तेमाल करने की दर 87% रही।

Supreme Industries

सब समाचार

+ और भी पढ़ें