Get App

Stocks to Watch: भारती एयरटेल, RVNL समेत इन 10 शेयरों पर आज रखें नजर, दिख सकती है जोरदार हलचल

Stocks to Watch Today: भारतीय शेयर बाजारों के बुधवार 12 मार्च को लगभग सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स करीब 10 अंकों की मामूली गिरावट के साथ आज कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Mar 12, 2025 पर 8:57 AM
Stocks to Watch: भारती एयरटेल, RVNL समेत इन 10 शेयरों पर आज रखें नजर, दिख सकती है जोरदार हलचल
Stocks to Watch Today: भारती एयरटेल ने एलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ साझेदारी की घोषणा की है

Stocks to Watch Today: भारतीय शेयर बाजारों के बुधवार 12 मार्च को लगभग सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स करीब 10 अंकों की मामूली गिरावट के साथ आज कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है। इनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), PB फिनटेक, भारती एयरटेल, रेल विकास निगम (RVNL), केन्स टेक्नोलॉजी, और गोदरेज एग्रोवेट सहित कई कंपनियां शामिल हैं।

1. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)

दिग्गज आईटी कंपनी ने हाल ही में बेंगलुरु की एक कमर्शियल रियल एस्टेट कंपनी र्शिता साउथर्न इंडिया हैप्पी होम्स को 2,250 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की है। इस सौदे के तहत कंपनी इस संपत्ति को अपने डिलीवरी सेंटर के रूप में इस्तेमाल करेगी।

2. पीबी फिनटेक (PB Fintech)

पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी PB फिनटेक ने अपनी सहायक कंपनी PB हेल्थकेयर सर्विसेज में 696 करोड़ रुपये तक के निवेश को मंजूरी दी है। यह निवेश वित्त वर्ष 2025-26 में इक्विटी शेयरों या कंपल्सरी कनवर्टिबल प्रेफरेंस शेयरों के जरिए किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें