Stocks to Watch: भारतीय शेयर बाजारों के आज 3 सितंबर को कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। सुबह 7:25 बजे के करीब, गिफ्ट निफ्टी इंडेक्स 30 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,637 पर कारोबार कर रहा था। यह दलाल स्ट्रीट पर भी कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहा है। इसके अलावा ग्लोबल मार्केट से मिलने वाले सेंटीमेंट भी सुस्त नजर आ रहे हैं। इस बीच आज कई बड़ी कंपनियों के शेयर अपने निवेश, नए ऑर्डर, अधिग्रहण और अहम समझौतों की वजह से कारोबार के दौरान फोकस में बने रह सकते हैं। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से स्टॉक शामिल हैं-