Get App

Stocks to Watch Today: आज इन 20 शेयरों में दिखेगा एक्शन, अच्छे मुनाफे के लिए जरुर लगाए दांव

Stocks to Watch Today: डिफेंस शेयरों पर आज फोकस रहेगा। Defence Acquisition Council यानी DAC ने 67,000 करोड़ के रक्षा खरीद सौदों को मंजूरी दी है। सेना की क्षमता बढ़ाने के लिए फैसला किया गया । पहली तिमाही में भारती एयरटेल के नतीजे अनुमान के आसपास रहे। मुनाफा 46% घटा, लेकिन रेवेन्यू और EBITDA में 3% की बढ़त देखने को मिली। हालांकि मार्जिन फ्लैट रहें

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Aug 06, 2025 पर 9:54 AM
Stocks to Watch Today: आज इन 20 शेयरों में दिखेगा एक्शन, अच्छे मुनाफे के लिए जरुर लगाए दांव
डिफेंस शेयरों पर आज फोकस रहेगा। Defence Acquisition Council यानी DAC ने 67,000 करोड़ के रक्षा खरीद सौदों को मंजूरी दी है।

Stocks to Watch Today: डिफेंस शेयरों पर आज फोकस रहेगा। Defence Acquisition Council यानी DAC ने 67,000 करोड़ के रक्षा खरीद सौदों को मंजूरी दी है। सेना की क्षमता बढ़ाने के लिए फैसला किया गया । पहली तिमाही में भारती एयरटेल के नतीजे अनुमान के आसपास रहे। मुनाफा 46% घटा, लेकिन रेवेन्यू और EBITDA में 3% की बढ़त देखने को मिली। हालांकि मार्जिन फ्लैट रहें। तिमाही आधार पर Average Revenue Per User 245 से बढ़कर 250 हुआ। वही ल्यूपिन के अच्छे रिजल्ट रहे। मुनाफा 52% बढ़ा, मार्जिन में भी अच्छी बढ़त दिखी। इनके शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BHARAT ELECTRONICS और GUJARAT GAS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की राय

BHARAT ELECTRONICS (Green)

DAC ने कल 67,000 करोड़ रुपये के डिफेंस सौदों को मंजूरी दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में DAC ने मंजूरी दी है। रक्षा खरीद में मिसाइल सिस्टम, एयर डिफेंस नेटवर्क शामिल हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें