Get App

Stocks to Watch: Maruti और NMDC समेत इन शेयरों में रहेगी तेज हलचल, इंट्रा-डे में होगी तगड़ी कमाई

Stock Radar: इस साल के पहले कारोबारी दिन घरेलू मार्केट में खरीदारी का अच्छा रुझान दिखा। 1 जनवरी को Sensex और Nifty अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए लेकिन रिकॉर्ड हाई से अभी भी ये 9.5 फीसदी से अधिक नीचे हैं। 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। चेक करें लिस्ट और बनाएं इंट्रा-डे में फटाफट तगड़े मुनाफे की स्ट्रैटेजी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 02, 2025 पर 10:32 AM
Stocks to Watch: Maruti और NMDC समेत इन शेयरों में रहेगी तेज हलचल, इंट्रा-डे में होगी तगड़ी कमाई
1 जनवरी 2025 को दिन के आखिरी में सेंसेक्स 368.40 प्वाइंट्स यानी 0.47% फीसदी के उछाल के साथ 78,507.41 और निफ्टी 0.41% यानी 98.10 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 23,742.90 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: नए साल की शुरुआत स्टॉक मार्केट के लिए शानदार रही। आज की बात करें तो वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले यानी 1 जनवरी 2025 को दिन के आखिरी में सेंसेक्स 368.40 प्वाइंट्स यानी 0.47% फीसदी के उछाल के साथ 78,507.41 और निफ्टी 0.41% यानी 98.10 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 23,742.90 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक स्टॉक की लिस्टिंग के साथ कॉरपोरेट एक्शन के चलते कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।

तिमाही नतीजे (प्रोविजिनल आंकड़े)

CSB Bank

दिसंबर तिमाही में सीएसबी बैंक का ग्रॉस एडवांसेज सालाना आधार पर 26.5 फीसदी उछलकर 28,914 करोड़ रुपये और डिपॉजिट्स 22.3 फीसदी बढ़कर 33,406 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें