Get App

Stocks to Watch: 13 अक्टूबर को D-Mart, HCL Tech, NTPC Green Energy समेत इन शेयरों पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल

सितंबर 2025 तिमाही के दौरान एवेन्यू सुपरमार्ट्स के इक्विटी होल्डर्स के लिए शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 4 प्रतिशत बढ़ गया। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 15 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 8:59 AM
Stocks to Watch: 13 अक्टूबर को D-Mart, HCL Tech, NTPC Green Energy समेत इन शेयरों पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल
HCL Technologies समेत कुछ कंपनियां सोमवार को तिमाही रिजल्ट जारी करने वाली हैं।

सोमवार, 13 अक्टूबर को एवेन्यू सुपरमार्ट्स, HCL Technologies, जस्ट डायल, सिग्नेचर ग्लोबल, ल्यूपिन समेत कई कंपनियों के शेयर फोकस में रहेंगे। इनमें से कुछ कंपनियों ने ​शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद और वीकेंड पर सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे और बिजनेस अपडेट जारी किए। वहीं कुछ कंपनियां सोमवार को तिमाही रिजल्ट जारी करने वाली हैं। इसके अलावा बिजनेस से जुड़े कुछ नए डेवलपमेंट्स के चलते भी कुछ शेयरों पर नजर रखी जाएगी। साथ ही 13 अक्टूबर को मेनबोर्ड सेगमेंट में टाटा कैपिटल की लिस्टिंग होने वाली है...

आज इन कंपनियों के तिमाही नतीजे

HCL Technologies, आनंद राठी वेल्थ, डेन नेटवर्क्स, जस्ट डायल, लोटस चॉकलेट कंपनी और स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स

इन शेयरों पर रहेगी नजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें