सोमवार, 13 अक्टूबर को एवेन्यू सुपरमार्ट्स, HCL Technologies, जस्ट डायल, सिग्नेचर ग्लोबल, ल्यूपिन समेत कई कंपनियों के शेयर फोकस में रहेंगे। इनमें से कुछ कंपनियों ने शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद और वीकेंड पर सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे और बिजनेस अपडेट जारी किए। वहीं कुछ कंपनियां सोमवार को तिमाही रिजल्ट जारी करने वाली हैं। इसके अलावा बिजनेस से जुड़े कुछ नए डेवलपमेंट्स के चलते भी कुछ शेयरों पर नजर रखी जाएगी। साथ ही 13 अक्टूबर को मेनबोर्ड सेगमेंट में टाटा कैपिटल की लिस्टिंग होने वाली है...