Get App

Stocks to Watch: इंट्रा-डे में इन शेयरों में रहेगी तेज हलचल, फटाफट अपडेट करें वॉचलिस्ट

Stocks to Watch: लगातार छह कारोबारी दिनों में करीब 8 फीसदी की रिकवरी के बाद बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) अब रिकॉर्ड हाई से करीब 8 फीसदी ही नीचे हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों में तेज हलचल रह सकती है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 23, 2025 पर 8:28 AM
Stocks to Watch: इंट्रा-डे में इन शेयरों में रहेगी तेज हलचल, फटाफट अपडेट करें वॉचलिस्ट
एक कारोबारी दिन पहले यानी मंगलवार 22 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 187.09 प्वाइंट्स यानी 0.24% उछलकर 79595.59 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.17% यानी 41.70 प्वाइंट्स चढ़कर 24167.25 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: लगातार छह कारोबारी दिनों की तेजी के बाद वैश्विक मार्केट से आज भी तेजी के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले यानी मंगलवार 22 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 187.09 प्वाइंट्स यानी 0.24% उछलकर 79595.59 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.17% यानी 41.70 प्वाइंट्स चढ़कर 24167.25 पर बंद हुआ था। छह कारोबारी दिनों में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 33.50 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज आने वाले नतीजे

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एलटीआईमाइंडट्री, एस्टेक लाइफसाइंसेज, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, 360 वन डब्ल्यूएएम, कैन फिन होम्स, डालमिया भारत, डेन नेटवर्क्स, ग्रेविटी इंडिया, महाराष्ट्र स्कूटर्स, रैलिस इंडिया, सुप्रीम पेट्रोकेम, सिंजेन इंटरनेशनल, थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज, तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक, टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) और वेंड्ट (इंडिया) आज मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के नतीजे जारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें