Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, भारतीय शेयर बाजार आज 11 मार्च को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जो आज कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सुर्खियों में बने रहे सकते हैं। इन शेयरों में NTPC, सिनजीन इंटरनेशनल, अशोका बिल्डकॉन, अनुपम रसायन, जेनसोल इंजीनियरिंग से लेकर इंडसइंड बैंक तक शामिल हैं।
