Get App

Stocks to Watch: इंडसइंड बैंक, NTPC, सिनजीन... आज इन 10 शेयरों में दिख सकती है जोरदार हलचल

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, भारतीय शेयर बाजार आज 11 मार्च को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जो आज कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सुर्खियों में बने रहे सकते हैं। इन शेयरों में NTPC, सिनजीन इंटरनेशनल, अशोका बिल्डकॉन, अनुपम रसायन, जेनसोल इंजीनियरिंग से लेकर इंडसइंड बैंक तक शामिल हैं

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 11, 2025 पर 9:23 AM
Stocks to Watch: इंडसइंड बैंक, NTPC, सिनजीन... आज इन 10 शेयरों में दिख सकती है जोरदार हलचल
Stocks to watch: जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रमोटरों ने वारंट को इक्विटी में बदल कर कंपनी में 29 करोड़ रुपये डाले हैं

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, भारतीय शेयर बाजार आज 11 मार्च को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जो आज कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सुर्खियों में बने रहे सकते हैं। इन शेयरों में NTPC, सिनजीन इंटरनेशनल, अशोका बिल्डकॉन, अनुपम रसायन, जेनसोल इंजीनियरिंग से लेकर इंडसइंड बैंक तक शामिल हैं।

1. हिताची एनर्जी इंडिया (Hitachi Energy India)

कंपनी ने 10 मार्च को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया। फ्लोर प्राइस 12,112.50 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

2. NTPC और NTPC ग्रीन एनर्जी

एनटीपीसी ने अपनी सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ सरकार के साथ 96,000 करोड़ रुपये के कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। इन समझौतों में राज्य में सोलर, विंड और हाइब्रिड स्रोतों पर आधारित परमाणु, पंप हाइड्रो और रिन्यूएबल परियोजनाएं शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें