Stocks To Watch: Zomato-HUL समेत इन शेयरों में रहेगी तेज हलचल, चेक करें वजह और बनाएं मुनाफे की स्ट्रैटेजी

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच गिफ्ट निफ्टी की गिरावट आज भी बिकवाली का इशारा कर रही है। सेंसेक्स और निफ्टी 50 की बात करें तो रिकॉर्ड हाई से अभी ये 6.5 फीसदी से अधिक नीचे हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था

अपडेटेड Dec 13, 2024 पर 8:13 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 236.18 प्वाइंट्स यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 81,289.96 और निफ्टी 0.38% यानी 93.10 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 24,548.70 पर बंद हुआ था।

Stocks To Watch: यूरोपियन सेंट्रल बैंक के इस साल चौथी बार ब्याज दरें कम करने और भारत में अक्टूबर में तीन महीने में सबसे तेज स्पीड 3.5 फीसदी की रफ्तार से औद्योगिक उत्पादन बढ़ने के बावजूद गिफ्ट निफ्टी से निगेटिव संकेत मिल रहे हैं। घरेलू मार्केट में आज भी बिकवाली का माहौल दिख सकता है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 236.18 प्वाइंट्स यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 81,289.96 और निफ्टी 0.38% यानी 93.10 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 24,548.70 पर बंद हुआ था। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो सितंबर तिमाही के नतीजे के साथ-साथ कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।

आज आने वाले रिजल्ट्स

ब्लैकबक ऐप की पैरेंट कंपनी जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस, एरोस इंटरनेशनल मीडिया, रेनबो डेनिम, और सिएल फाइनेंशियल सर्विसेज सितंबर तिमाही के नतीजे पेश करेंगी।

Stocks To Watch: इन शेयरों में रहेगी हलचल


Hindustan Aeronautics Limited (HAL)

रक्षा मंत्रालय ने एचयूएल के साथ 12 Su-30MKI विमान और इससे जुड़े इक्विपमेंट्स की खरीदारी के लिए 13,500 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट किया है। ये विमान HAL के नासिक डिवीजन में बनाए जाएंगे।

Ashok Leyland

अशोक लेलैंड को तमिलनाडु स्टेट ट्रांसपोर्टेशन कॉरपोरेशन से 1,475 BSVI डीजल फ्यूल टाइप पैसेंजर बस चेसिस की सप्लाई के लिए 345.58 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसके अलावा इसकी एक सब्सिडियरी अशोक लेलैंड रुस को अपनी मर्जी से लिक्विडेट यानी बंद कर दिया गया है।

Godrej Industries

गोदरेज इंडस्ट्रीज ने क्लीन मैक्स एंविरो एनर्जी सॉल्यूशंस की सब्सिडियरी क्लीन मैक्स केज में 26% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी है।

GR Infraprojects

जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स को सालाना 10.7.7 करोड़ रुपये में कर्नाटका में एक ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट मिला है।

Bajel Projects

बाजेल प्रोजेक्ट्स को टॉरेंट पावर की प्रोजेक्ट एसपीवी कंपनी सोलापुर ट्रांसमिशन से 400/220KV सोलापुर सबस्टेशन के सेटअप के EPC वर्क के लिए कपड़े और सर्विसेज की सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

Yes Bank

आरबीआई ने 11 दिसंबर से 3 वर्षों की अवधि के लिए मनीष जैन को यस बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी है।

Zomato

जोमैटो को महाराष्ट्र के ठाणे कमिश्नरेट के ज्वाइंट कमिश्नर से 29 अक्टूबर 2019 से 31 मार्च 2022 तक के लिए 401.7 करोड़ रुपये की जीएसटी और 401.7 करोड़ रुपये के पेनाल्टी का आदेश मिला है।

CRISIL

क्रिसिल के बोर्ड ने ऑनलाइन पीएसबी लोन में 4.08% हिस्सेदारी के लिए 33.25 करोड़ रुपये का निवेश करने को मंजूरी दी है।

NACL Industries

एनएसीएल इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने 13 दिसंबर से कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में अनिश टी मैथ्यू की नियुक्ति की है।

NHPC

एनएचपीसी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 6,900 करोड़ रुपये तक लोन जुटाने के लिए कंपनी की संशोधित उधारी योजना को मंजूरी दी है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2025 के लिए एक या एक से अधिक किश्तों में 2,600 करोड़ रुपये तक के नॉन-कंवर्टिबल एई-सीरीज बॉन्ड जारी करने को भी मंजूरी दी है।

Greenply Industries

ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज के पूर्ण मालिकाना हक वाली कंपनी ग्रीनप्लाई स्पेशलिटी पैनल्स के MDF प्लांट में मशीनरी में खराबी के चलते 11 दिसंबर से मैनुफैक्चरिंग का काम बंद हो गया। अब इसके कुछ दिनों में ही चालू होने की उम्मीद है।

JSW Energy

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है और कहा कि रत्नागिरि के थर्मल प्लांट में कोई गैस स्टोरेज फैसिलिटी ही नहीं है। इससे पहले रिपोर्ट्स में आग लगने की वजह गैस लीक को बताया गया था।

NESCO

लीज बेसिस पर एचएचएआई की एसपीवी नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट के हैदराबाद-विजयवाड़ा एक्सप्रेसवे पर खम्मम-देवरपल्ली सेक्शन में नए रास्ते पर सुविधाओं के विकास, संचालन और रखरखाव के लिए नेस्को ने सबसे बड़ी बोली लगाई है। चौथे साल से 4 साइट्स से सालाना 300 करोड़ रुपये का रेवेन्यू आने का अनुमान है

Firstsource Solutions

आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप की कंपनी फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस ने एक अहम डिजिटल आईडेंटिटीफिकेशन प्रोवाइडर वेबआईडी ग्रुप के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। इसके जरिए ऑनलाइन पहचान प्रक्रिया को बेहतर किया जाएगा और फर्जीवाड़े पर लगाम कसी जाएगी।

Tata Motors

लागत में बढ़ोतरी के चलते टाटा मोटर्स ने जनवरी से ट्रक और बस की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

JK Tyre Industries

जेके टायर इंडस्ट्रीज को मध्य प्रदेश में प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने के लिए 3 करोड़ यूरो का लोन मिला है।

Adani Green Energy

अदाणी ग्रीन एनर्जी की सब्सिडियरी अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग नाइन ने पूर्ण मालिकाना हक वाली तीन सब्सिडियरीज- अदाणी ग्रीन एनर्जी सिक्स्टी फाइव, अदाणी ग्रीन एनर्जी सिक्स्टी सिक्स, और अदाणी ग्रीन एनर्जी सिक्स्टी सेवन बनाई है

Tolins Tyres

टोलिंस टायर्स के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर रवि शर्मा ने इस्तीफा दे दिया जो 12 दिसंबर से प्रभावी है।

Pennar Industries

पेनार इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने जेटवर्क मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के साथ ज्वाइंट वेंचर की मंजूरी दी है। यह ज्वाइंट वेंचर सोलर मॉड्यूल और सेल्स को बनाकर बेचेगी।

Digikore Studios

डिजिकोर स्टूडियोज ने देश का पहला एआई वाला म्यूजिक जेनेरेशन प्लेटफॉर्म

iMadeASong.com लॉन्च किया है।

Dhampur Bio Organics

धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स के बोर्ड ने 12 दिसंबर से कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (फंक्शनल हेड - केन) के रूप में मोहम्मद रिजवान खान की नियुक्ति की है।

Veefin Solutions

वीफिन सॉल्यूशंस ने अपनी सब्सिडियरी Estorifi Solutions के जरिए 20 लाख डॉलर में Walnut AI Pte में 50% हिस्सेदारी खरीदी है।

बल्क डील्स

Nuvama Wealth Management

ईकैप इक्विटीज ने नुवामा वेल्थ में 6,854.15 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 3.4% हिस्सेदारी बेची, और एडेल फाइनेंस कंपनी ने 6,941.3 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 3.74% हिस्सेदारी बेच दी। कुल 1,759.4 करोड़ रुपये की बिकवाली हुई। वहीं दूसरी तरफ कोटक इमर्जिंग इक्विटी स्कीम ने 185.78 करोड़ रुपये में 6,851 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर कंपनी में 0.76% हिस्सेदारी खरीदी।

MTAR Technologies

प्रमोटरों द्वारम अनिता रेड्डी और उषा रेड्डी चिगरापल्ली ने 247.14 करोड़ रुपये में अपनी व्यक्तिगत हिस्सेदारी 4.86% बेच दी।

Neuland Laboratories

स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड इंक ने न्यूलैंड में 756.6 करोड़ रुपये में औसतन 15,618.16 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 3.77% हिस्सेदारी बेची है।

Pitti Engineering

प्रमोटर अक्षय शरद पिटी ने 28.83 करोड़ रुपये में 1,410.01 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर पिट्टी इंजीनियरिंग में 0.54% हिस्सेदारी बेची है।

Cantabil Retail

कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स ने 11.46 करोड़ रुपये में 254.79 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर कैंटाबिल रिटेल में 0.53% हिस्सेदारी खरीदी, जिसकी कुल कीमत 11.46 करोड़ रुपये है।

डिविडेंड, राइट्स और स्प्लिट की एक्स-डेट

आज सीनिक एक्सपोर्ट्स एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। इसके अलावा आस्तमंगलम फाइनेंस के राइट इश्यू और एग्जारो टाइल्स के स्प्लिट की एक्स-डेट है।

F&O Ban

नेशनल एलुमिनियम कंपनी, ग्रैन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, पीवीआर आईनॉक्स और आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

ECB ने इस साल चौथी बार घटाई ब्याज दरें, ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए लिया फैसला

IIP Growth: अक्टूबर में 3.5% बढ़ा औद्योगिक उत्पादन, पिछले तीन महीने में सबसे अधिक रहा आंकड़ा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।