Get App

Stocks Views: इस टायर स्टॉक में मिल रहे नई तेजी के संकेत, क्या है आपके पास

Buzzing stock: बालकृष्ण इंडस्ट्रीज सफलतापूर्वक डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से बाहर निकल गया है। ये इसकी दिशा में महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत देता है। इस ब्रेकआउट को ट्रेडिंग वॉल्यूम में उछाल का भी सपोर्ट मिला है ये स्टॉक में तेजी आने का संकेत है। मार्च में 1908 रुपये के निचले स्तर तक गिरने के बाद, इस स्टॉक में काफी अच्छी रिकवरी दिखी है। स्टॉक में तेजी जारी है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 23, 2023 पर 2:36 PM
Stocks Views: इस टायर स्टॉक में मिल रहे नई तेजी के संकेत, क्या है आपके पास
बालकृष्ण इंडस्ट्रीज ने वीकली चार्ट पर एक सिमिट्रिकल ट्राइएंगल पैटर्न का गठन किया है। अब अगर ये स्टॉक 2320-2350 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो इसमें और तेजी की संभावना दिख रही है

Buzzing stock: बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयर आज 22 मई को इंट्राडे में 6.6 फीसदी की तेजी के साथ 2291 रुपये तक जाते दिखे। ये 10 फरवरी के बाद का इसका उच्चतम क्लोजिंग लेवल है। इस स्टॉक ने आज औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। इस स्टॉक में दैनिक चार्ट पर इस साल 8 फरवरी और 16 मई के हाई के साथ डाउनवर्ड स्लोपिंग रेजिस्टेंस ट्रेंडलाइन का निर्णायक ब्रेकआउट देखने को मिला है। साथ ही वीकली और डेली चार्ट पर इसने ऊपरी ट्रेंडलाइन से सिमिट्रिकल ट्राइएंगल पैटर्न ब्रेकआउट दिया है जो स्टॉक में एक नई तेजी के रुझान का संकेत हो सकता है।

27 मार्च के निचले स्तर से अब तक ये शेयर 20 फीसदी की तेजी दिखा चुका है। वर्तमान में ये शेयर 8 फरवरी के 2,350 रुपये के अपने हाल के उच्च स्तर से लगभग 60 रुपये ही दूर है। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर स्टॉक इस बाधा को पार करके मजबूती दिखाता है तो फिर आने वाले कारोबारी सत्रों में इस स्टॉक में नई तेजी देखने को मिल सकती है।

साप्ताहिक चार्ट पर, एक सममित त्रिकोण पैटर्न का गठन किया गया है, जो संभावित ब्रेकआउट का संकेत देता है यदि स्टॉक 2,320-2,350 रुपये क्षेत्र से ऊपर बनाए रखने का प्रबंधन करता है। सममित त्रिकोण आमतौर पर समेकन का प्रतिनिधित्व करते हैं और अक्सर मौजूदा तेजी की प्रवृत्ति के लिए एक निरंतरता पैटर्न के रूप में कार्य करते हैं।

आशिका स्टॉक ब्रोकिंग के विराज व्यास का कहना है कि बालकृष्ण इंडस्ट्रीज ने वीकली चार्ट पर एक सिमिट्रिकल ट्राइएंगल पैटर्न का गठन किया है। अब अगर ये स्टॉक 2320-2350 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो इसमें और तेजी की संभावना दिख रही है। सिमिट्रिकल ट्राइएंगल पैटर्न आम तौर पर कंसोलीडेशन का संकेत होता है। ये बाजार में कायम तेजी के जारी रहने का भी संकेत होता है। विराज व्यास का मानना है कि अगर ये स्टॉक अपने कंसोलीडेशन जोन के ऊपर टिकने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें अगले चरण का बुल रन देखने को मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें