Buzzing stock: बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयर आज 22 मई को इंट्राडे में 6.6 फीसदी की तेजी के साथ 2291 रुपये तक जाते दिखे। ये 10 फरवरी के बाद का इसका उच्चतम क्लोजिंग लेवल है। इस स्टॉक ने आज औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। इस स्टॉक में दैनिक चार्ट पर इस साल 8 फरवरी और 16 मई के हाई के साथ डाउनवर्ड स्लोपिंग रेजिस्टेंस ट्रेंडलाइन का निर्णायक ब्रेकआउट देखने को मिला है। साथ ही वीकली और डेली चार्ट पर इसने ऊपरी ट्रेंडलाइन से सिमिट्रिकल ट्राइएंगल पैटर्न ब्रेकआउट दिया है जो स्टॉक में एक नई तेजी के रुझान का संकेत हो सकता है।