Get App

बैंकिंग सेक्टर में आगे दिखेगी जोरदार तेजी, आईटी सेक्टर पर 2-3 साल तक रहेगा दबाव: रोहन मेहता

फाइनेंशियल मार्केट का 16 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले रोहन मेहता का कहना है कि आईटी सेक्टर में बॉटम फिशिंग के कोई मौके नजर नहीं आ रहे है। वहीं बैंकिंग ने दूसरे सेक्टरों की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। घरेलू इकोनॉमी में कर्ज की मांग में अच्छी बढत देखने को मिल रही है। ऐसे में बैंकिंग सेक्टर को लेकर रोहन का नजरिया काफी बुलिश है। उनको SBI, Axis Bank में काफी अच्छी वैल्यू दिख रही है

Sunil Matkarअपडेटेड May 01, 2023 पर 1:05 PM
बैंकिंग सेक्टर में आगे दिखेगी जोरदार तेजी, आईटी सेक्टर पर 2-3 साल तक रहेगा दबाव: रोहन मेहता
Mankind Pharma पर बात करते हुए रोहन मेहता ने कहा कि यह एक अच्छी कंपनी है। कंज्यूमर और फार्मा सेक्टर में इसकी अच्छी पैठ है। कंपनी लगातार मुनाफे में रही है

Turtle Wealth के फाउंडर और वेल्थ मैनेजर रोहन मेहता (Rohan Mehta) ने मनीकंट्रोल से हुए बातचीत में कहा है कि वह बैंकिंग सेक्टर को लेकर काफी बुलिश है। उनका यह भी कहना है कि आगे हमें उन कंपनियों की री-रेटिंग होती नजर आ सकती है जिनमें काफी डीप वैल्यू है। उनका मानना है कि इस समय HDFC Bank में इस समय काफी वैल्यू दिख रही है। यह स्टॉक पिछले 3 सालों में काफी कंसोलिडेटेड हुआ है। HDFC Bank और HDFC Ltd के मर्जर के बाद कंपनी की री-रेटिंग होती नजर आ सकती है।

आईटी सेक्टर में बॉटम फिशिंग का मौका नहीं

फाइनेंशियल मार्केट का 16 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले रोहन मेहता का कहना है कि आईटी सेक्टर में बॉटम फिशिंग के कोई मौके नजर नहीं आ रहे है। वहीं बैंकिंग ने दूसरे सेक्टरों की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। घरेलू इकोनॉमी में कर्ज की मांग में अच्छी बढत देखने को मिल रही है। ऐसे में बैंकिंग सेक्टर को लेकर रोहन का नजरिया काफी बुलिश है। उनको SBI, Axis Bank में काफी अच्छी वैल्यू दिख रही है।

2-3 साल तक आईटी सेक्टर पर रहेगा दबाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें