Turtle Wealth के फाउंडर और वेल्थ मैनेजर रोहन मेहता (Rohan Mehta) ने मनीकंट्रोल से हुए बातचीत में कहा है कि वह बैंकिंग सेक्टर को लेकर काफी बुलिश है। उनका यह भी कहना है कि आगे हमें उन कंपनियों की री-रेटिंग होती नजर आ सकती है जिनमें काफी डीप वैल्यू है। उनका मानना है कि इस समय HDFC Bank में इस समय काफी वैल्यू दिख रही है। यह स्टॉक पिछले 3 सालों में काफी कंसोलिडेटेड हुआ है। HDFC Bank और HDFC Ltd के मर्जर के बाद कंपनी की री-रेटिंग होती नजर आ सकती है।