करोड़ों रुपये के स्ट्रक्चर्ड प्रोडक्ट मार्केट को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। इसकी वजह नियमों में होने वाला बदलाव है। मार्केट पार्टिसिपेंट्स ने सेबी से इंडेक्स डेरिवेटिव्स पर ऐसे इंस्ट्रूमेंट्स को नई पोजीशन लिमिट से छूट देने की गुजारिश की है। स्ट्रक्चर्ड प्रोडक्ट में इक्विटी, डेट और इक्विटी डेरिवेटिव्स शामिल होते हैं। आम तौर पर हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (एचएनआई) ऐसे प्रोडक्ट में इनवेस्ट करते हैं। ऐसे प्रोडक्ट का टिकट साइज 1 करोड़ रुपये और इससे ज्यादा होता है। एक अनुमान के मुताबिक, स्ट्रक्चर्ड प्रोडक्ट्स का मार्केट 35,000 करोड़ रुपये का है।