Ministry of Road Transport and Highways (MoRTH) ने ट्रकों में एयर कंडिशन केबिन को अनिवार्य बना दिया है। 1 अक्टूबर, 2025 से यह फैसला लागू हो जाएगा। यह फैसला ट्रक ड्राइवर्स को ध्यान में रखकर लिया गया है। इससे ड्राइवर्स को गाड़ी चलाने में आसान होगी और उसकी सुरक्षा भी बढ़ेगी। सरकार के इस फैसले का एयर कंडिशन बनाने वाली कंपनियों पर सीधा असर पड़ेगा। उनके लिए कारोबारी मौके बढ़ेंगे। ऐसी कंपनियों में Subros Ltd शामिल है। यह ऑटो एंसिलरी कंपनी है, जो पैसेंजर कारों के लिए एयर कंडिशनिंग सिस्टम बनाती है। पैसेंजर व्हीकल एसी सेगमेंट में इसकी 42 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है। यह Tata Motors, M&M और Maruti Suzuki जैसी दिग्गज कंपनियों को अपनी सेवाएं देती है। कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में भी इसकी अच्छी बाजार हिस्सेदारी है। एसी और ब्लोअर्स में इसकी 51 फीसदी हिस्सेदारी है।
