Get App

Sugar stocks: चीनी शेयरों में तूफानी तेजी, एथेनॉल बनाने वाली कंपनियों को मिली बड़ी राहत ने दिया बूस्टर डोज

Sugar share: एथेनॉल बनाने वाली कंपनियों के लिए सरकार की तरफ से बड़ी राहत आई है। जिसके चलते शुगर शेयरों में आज तूफानी तेजी है। एथेनॉल बनाने के लिए चीनी डायवर्जन पर लगी रोक हटने से इनमें जोश आया है। बी हैवी मोलासेस और सी हैवी मोलासेस डायवर्सन पर लगी रोक हटी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 30, 2024 पर 5:39 PM
Sugar stocks: चीनी शेयरों में तूफानी तेजी, एथेनॉल बनाने वाली कंपनियों को मिली बड़ी राहत ने दिया बूस्टर डोज
एथेनॉल में गन्ने का सिरप इस्तेमाल करने की मंजूरी मिल गई है। नए मार्केटिंग सीजन के लिए सिरप के इस इस्तेमाल को मंजूरी मिली है। 1 नवंबर से एथेनॉल ब्लेंडिंग के लिए सप्लाई शुरू होगी

Sugar stocks: बाजार में फिर से तेजी का नया रिकॉर्ड बना है। आज लगातार बारहवें दिन बुल्स का बोलबाला है। निफ्टी 25200 के पार दिख रहा है। सभी सेक्टरों में खरीदारी आई है। मिडकैप स्मॉलकैप शेयरों में भी एक्शन देखने को मिल रहा है। इस बीच एथेनॉल बनाने वाली कंपनियों के लिए सरकार की तरफ से बड़ी राहत आई है। जिसके चलते शुगर शेयरों में आज तूफानी तेजी है। 6 फीसदी की उछाल के साथ बलरामपुर चीनी वायदा का टॉप गेनर बना है। इसके साथ ही धामपुर, डालमिया, अवध और रेणुका शुगर भी 7 से 9 फीसदी उछले हैं।

एथेनॉल बनाने के लिए चीनी डायवर्जन पर लगी रोक हटने से इनमें जोश आया है। बी हैवी मोलासेस और सी हैवी मोलासेस डायवर्सन पर लगी रोक हटी है। समायोजन का उद्देश्य रिन्यूएबल एनर्जी के उपयोग को बढ़ाने और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम करने के सरकार के लक्ष्यों का सपोर्ट करना है।

एथेनॉल में गन्ने का सिरप इस्तेमाल करने की मंजूरी मिली

एथेनॉल में गन्ने का सिरप इस्तेमाल करने की मंजूरी मिल गई है। नए मार्केटिंग सीजन के लिए सिरप के इस इस्तेमाल को मंजूरी मिली है। 1 नवंबर से एथेनॉल ब्लेंडिंग के लिए सप्लाई शुरू होगी। नई पॉलिसी के तहत बी-हैवी, सी-हैवी मोलेसिस इस्तेमाल को मंजूरी मिली है। इस फैसले से शुगर कंपनियों को फायदा होगा। एथेनॉल पॉलिसी बदलने से पहले अच्छी ग्रोथ थी। चीनी बिक्री के मुकाबले एथेनॉल प्रोडक्शन में ज्यादा फायदा होता है। कंपनियों की ऐथनॉल कीमतें बढ़ाने की मांग है। कंपनियों की एक्सपोर्ट सख्ती हटाने की भी अपील है। सरकार के इस फैसले से बलरामपुर चीनी, श्रीरेणुका,द्वारिकेश को फायदा होगा। प्राज जैसी कंपनियों के लिए भी ये अच्छी खबर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें