Sugar stocks: बाजार में फिर से तेजी का नया रिकॉर्ड बना है। आज लगातार बारहवें दिन बुल्स का बोलबाला है। निफ्टी 25200 के पार दिख रहा है। सभी सेक्टरों में खरीदारी आई है। मिडकैप स्मॉलकैप शेयरों में भी एक्शन देखने को मिल रहा है। इस बीच एथेनॉल बनाने वाली कंपनियों के लिए सरकार की तरफ से बड़ी राहत आई है। जिसके चलते शुगर शेयरों में आज तूफानी तेजी है। 6 फीसदी की उछाल के साथ बलरामपुर चीनी वायदा का टॉप गेनर बना है। इसके साथ ही धामपुर, डालमिया, अवध और रेणुका शुगर भी 7 से 9 फीसदी उछले हैं।
