Get App

Sugar Stocks: शुगर कंपनियों के शेयरों में 12% तक की भारी तेजी, सरकार ने एथेनॉल उत्पादन पर लगी रोक हटाई

Sugar Stocks: शुगर कंपनियों के शेयरों में आज 2 सितंबर को भारी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान इन कंपनियों के शेयरों का भाव 12 फीसदी तक उछल गए। यह उछाल सरकार के एक फैसले के बाद आया है, जिसमें गन्ने के रस, चीनी सिरप और शीरे से एथेनॉल उत्पादन पर लगी लिमिट को साल 2025-26 के लिए हटा दिया गया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 12:02 PM
Sugar Stocks: शुगर कंपनियों के शेयरों में 12% तक की भारी तेजी, सरकार ने एथेनॉल उत्पादन पर लगी रोक हटाई
Sugar Stocks: श्री रेणुका शुगर्स के शेयर 12% से अधिक की छलांग लगाकर 32.28 रुपये पर पहुंच गए

Sugar Stocks: शुगर कंपनियों के शेयरों में आज 2 सितंबर को भारी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान इन कंपनियों के शेयरों का भाव 12 फीसदी तक उछल गए। यह उछाल सरकार के एक फैसले के बाद आया है, जिसमें गन्ने के रस, चीनी सिरप और शीरे से एथेनॉल उत्पादन पर लगी लिमिट को साल 2025-26 के लिए हटा दिया गया है।

सरकार ने इससे पहले मौजूदा मार्केटिंग ईयर में गन्ने के रस, सिरप और सभी तरह के शीरे से एथेनॉल उत्पादन पर रोक लगा रखी थी। इसकी वजह गन्ने की सप्लाई में कमी बताया गया था। हालांकि 1 नवंबर से शुरू हो रहे नए एथेनॉल सप्लाई ईयर में शुगर मिलें और डिस्टिलरी बिना किसी क्वांटिटेटिव पाबंदी के एथेनॉल का उत्पादन कर सकेंगी। कंज्यूमर्स अफेयर्स, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन मिनिस्ट्री ने एक बयान में यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने कहा कि विभाग समय-समय पर एथेनॉल के लिए होने वाले शुगर डायवर्जन की समीक्षा करता रहेगा ताकि घरेलू बाजार में चीनी की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे।

डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन (DFPD) ने कहा कि वह चीनी को इथेनॉल में बदलने की प्रक्रिया की समय-समय पर समीक्षा करेगा ताकि बाजार में साल भर चीनी की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब नए सीजन में गन्ने की सप्लाई में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। लगातार दो साल से मानसून सीजन के दौरान पर्याप्त बारिश ने किसानों को गन्ने की फसल का रकबा बढ़ाने में मदद की है, जिससे उत्पादन में इजाफा होना तय माना जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें