Sugar stocks : चीनी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में 12 सितंबर को 3-7 फीसदी की गिरावट आई है। मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार ने निर्देश दिया है कि चीनी के कारोबारी और मिलों से जुड़े अधिकृत डीलर मई से अगस्त 2023 तक किए गए सभी लेनदेन के बारे में मंगलवार, 12 सितंबर तक सारी जानकारी जमा करें। CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह आगामी त्योहारी सीज़न में सस्ती दरों पर चीनी की पर्याप्त आपूर्ति बनाए रखने के लिए सरकार ये कवायद कर रही है।
