Sun Pharma News: रेवेन्यू के हिसाब से देश की सबसे बड़ी फार्मा कंपनी सन फार्मा चेकप्वाइंट थेरेपेटिक्स (Checkpoint Therapeutics) का अधिग्रहण करेगी। इम्यूनोथेरेपी और टारगेटेड ऑन्कोलॉजी कंपनी चेकप्वाइंट अमेरिकी मार्केट में नास्डाक (Nasdaq) पर लिस्टेड है। सन फार्मा इसे प्रति शेयर 4.10 डॉलर के भाव पर 35.5 करोड़ डॉलर में खरीदेगी। सन फार्मा ने इसकी जानकारी 10 मार्च को दी। कॉमर्शियल-स्टेज कंपनी चेकपॉइंट सॉलिड ट्यूमर कैंसर के मरीजों के लिए इलाज डेवलप करती है। इस अधिग्रहण में UNLOXCYT भी शामिल है, जो एडवांस्ड स्किन कैंसर का इलाज है और इसे अमेरिकी दवा नियामक FDA से मंजूरी मिली हुई है।
