Get App

Suprajit Engineering, HAL और सेरा सैनिटरीवेयर में शॉर्ट टर्म में हो सकती है 13% तक कमाई

Nifty के लिए 18,000 पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है। इस लेवल के टूटने पर इसे 17,800 पर सपोर्ट मिलेगा। तेजी की स्थिति में पहला रेसिस्टेंस 18,473 पर दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 12, 2023 पर 3:36 PM
Suprajit Engineering, HAL और सेरा सैनिटरीवेयर में शॉर्ट टर्म में हो सकती है 13% तक कमाई
Hindustan Aeronautics का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 3.018.35 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 3,400 रुपये है। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 13 फीसदी प्रॉफिट कमाने का मौका दिख रहा है।

वीकली टाइमफ्रेम पर Nifty में उल्लेखनीय प्राइस एक्शन डेवलपमेंट देखने को मिला है। यह पिछले 8 हफ्तों के अपने लो लेवल के नीचे बंद नहीं हुआ है। खासकर इसने हायर हाई और हायर लो फॉर्मेशन को जारी रखा है। 50 फीसदी Fibonacci retracement level से बाउंस के बाद तेजी का यह ट्रेंड दिख रहा है। फिबोनाकी रिट्रेसमेंट लेवल का कैलकुलेशन निफ्टी में पहले आई तेजी के आधार पर किया गया है, जिसमें यह जून 2022 में 15,183 से दिसंबर 2022 में 18,887.60 के हाई पर पहुंच गया था।

डेली टाइमफ्रेम पर इनवर्स हेड एंड शॉल्डर पैटर्न से क्लासिकल ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है। यह तेजी के ट्रेंड की शुरुआत का संकेत होगा। Nifty के लिए 18,000 पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है। इस लेवल के टूटने पर इसे 17,800 पर सपोर्ट मिलेगा। तेजी की स्थिति में पहला रेसिस्टेंस 18,473 पर दिख रहा है। इस लेवल के बाद नेक्स्ट रेसिस्टेंस 18,887 पर है, जो इस सूचकांक का लाइफ टाइम हाई है। निफ्टी का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव लग रहा है।

GEPL Capital में टेक्निकल रिसर्च के एवीपी विदनयन सावंत का मानना है कि निम्नलिखित शेयरों पर अभी दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में अच्छी कमाई हो सकती है:

Hindustan Aeronautics

सब समाचार

+ और भी पढ़ें