Get App

Surya Roshni के शेयर 52-वीक हाई पर, 6 महीने में 60% रिटर्न दे चुका है स्टॉक, क्या है इस तेजी की वजह?

इंट्राडे में यह स्टॉक 755 रुपये के भाव पर पहुंच गया था जो कि इसका 52 वीक हाई है। स्टॉक ने आज 6 मार्च 2023 को छूए गए 741.25 रुपये के अपने पिछले हाई को पार कर लिया। दरअसल, कंपनी का आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है। मौजूदा वित्त वर्ष के साथ आने वाले समय में भी कंपनी का प्रदर्शन बेहतर होने की उम्मीद है

Curated By: Shubham Thakurअपडेटेड Apr 13, 2023 पर 6:55 PM
Surya Roshni के शेयर 52-वीक हाई पर, 6 महीने में 60% रिटर्न दे चुका है स्टॉक, क्या है इस तेजी की वजह?
Surya Roshni के शेयरों में आज गुरुवार को 4 फीसदी तक की तेजी देखी गई।

Surya Roshni के शेयरों में आज गुरुवार को 4 फीसदी तक की तेजी देखी गई। हालांकि, यह शेयर NSE पर अंत में 3.85 फीसदी की बढ़त के साथ 753.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्राडे में यह स्टॉक 755 रुपये के भाव पर पहुंच गया था जो कि इसका 52 वीक हाई है। स्टॉक ने आज 6 मार्च 2023 को छूए गए 741.25 रुपये के अपने पिछले हाई को पार कर लिया। दरअसल, कंपनी का आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है। मौजूदा वित्त वर्ष के साथ आने वाले समय में भी कंपनी का प्रदर्शन बेहतर होने की उम्मीद है। यही वजह है कि शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन 

वित्त वर्ष 2022 में राजस्व में सालाना आधार पर 39 फीसदी की मजबूत वृद्धि हुई थी। अब वित्त वर्ष 2022-23 (9MFY2023) में भी अप्रैल से दिसंबर के दौरान कंपनी का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है। इस दौरान रेवेन्यू में 8 फीसदी की सालाना ग्रोथ देखने को मिली है।

इस अवधि के दौरान कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन स्टेबल इनपुट कॉस्ट, त्योहारी सीजन और प्रोडक्ट मिक्स में लगातार सुधार के चलते बेहतर रहा। कंपनी अपने सभी बिजनेस की संभावनाओं को लेकर पॉजिटिव है। आने वाले समय में सभी सेगमेंट में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें