Surya Roshni के शेयरों में आज गुरुवार को 4 फीसदी तक की तेजी देखी गई। हालांकि, यह शेयर NSE पर अंत में 3.85 फीसदी की बढ़त के साथ 753.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्राडे में यह स्टॉक 755 रुपये के भाव पर पहुंच गया था जो कि इसका 52 वीक हाई है। स्टॉक ने आज 6 मार्च 2023 को छूए गए 741.25 रुपये के अपने पिछले हाई को पार कर लिया। दरअसल, कंपनी का आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है। मौजूदा वित्त वर्ष के साथ आने वाले समय में भी कंपनी का प्रदर्शन बेहतर होने की उम्मीद है। यही वजह है कि शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।