तीसरी तिमाही में M&M के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। कंपनी की आय में 17 फीसदी और मुनाफे में 61 फीसदी की बढ़त हुई है। EBITDA ग्रोथ भी 15 फीसदी पर रही है। लेकिन मार्जिन पर हल्का दबाव देखने को मिला है। तीसरी तिमाही में कंपनी के फार्म इक्विपमेंट सेगमेंट में दबाव देखने को मिला है। कंपनी के नतीजों पर बात करते कंपनी के ग्रुप CFO मनोज भट ने सीएनबीसी-आवाज़ को बताया कि तीसरी तिमाही में कंपनी के फार्म इक्विपमेंट सेगमेंट में दबाव देखने को मिला है। फार्म इक्विपमेंट सेगमेंट की मार्जिन घटकर 15.4% पर रही है। इस सेगमेंट की आय फ्लैट रही है।
