Get App

Suzlon Energy Boardroom: विस्तार योजनाओं पर अगले 2-3 साल सालाना 350-400 करोड़ रुपए निवेश करने का प्लान

Suzlon Energy stock : सुजलॉन एनर्जी के नतीजे और ग्रोथ आउटलुक पर बातचीत करने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ साथ जुड़े कंपनी के CFO हिमांशु मोदी। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि कंपनी की ऑर्डर बुक 5.5 गीग वॉट की है। कंपनी के पास काफी ज्यादा ऑर्डर हैं जिसे पूरा करने के लिए कंपनी को अगले 18 से 24 महीने पूरी क्षमता से काम करना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 29, 2025 पर 1:31 PM
Suzlon Energy Boardroom: विस्तार योजनाओं पर अगले 2-3 साल सालाना 350-400 करोड़ रुपए निवेश करने का प्लान
ग्लोबल ब्रोकिंग फर्म मॉर्गन स्टेनली ने सुजलान पर 71 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ अपने 'ओवरवेट' टैग को दोहराया

Suzlon Energy stock price : तीसरी तिमाही में सुजलॉन एनर्जी के नतीजे काफी अच्छे रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 90 फीसदी और आय 91 गुना बढ़ी है। वहीं EBITDA ग्रोथ में करीब 106 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। तीसरी तिमाही में रिकॉर्ड 447 MW पावर डिलिवरी देखने को मिली है। 9 महीने में पावर डिलीवरी 977 MW रही है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता 4.5 GW पहुंच गई है।पुडुचेरी ( Puducherry) और दमन में कंपनी की उत्पादन क्षमता बढ़ी है। कंपनी की ऑर्डर बुक 5.5 गीगावाट पहुंची गई है। कंपनी के कुल ऑर्डर में C&I, PSU का 80 फीसदी योगदान रहा है।

सुजलॉन एनर्जी के नतीजे और ग्रोथ आउटलुक पर बातचीत करने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ साथ जुड़े कंपनी के CFO हिमांशु मोदी। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि कंपनी की ऑर्डर बुक 5.5 गीग वॉट की है। कंपनी के पास काफी ज्यादा ऑर्डर हैं जिसे पूरा करने के लिए कंपनी को अगले 18 से 24 महीने पूरी क्षमता से काम करना होगा। कंपनी लागत को नियंत्रित करने में सफल रही है। इससे कंपनी के मुनाफे में बढ़त हुई है। अभी कंपनी की उत्पादन क्षमता 4.5 गीगा वॉट की हो चुकी है। कंपनी की विस्तार योजनाओं पर अगले 2-3 साल सालाना 350-400 करोड़ रुपए निवेश करने का प्लान है।

हिमांशु मोदी ने आगे कहा कि आने वाले 1-2 तिमाहियों में कंपनी के मार्जिन में बहुत फर्क दिखने की उम्मीद नहीं है। बजट में रिन्यूएबल पर फोकस रहेगा। कंपनी इसका फायदा उठाने की कोशिश करेगी।

स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो फिलहाल 1 बजे के आसपास ये शेयर 2.51 रुपए यानी 4.99 फीसदी की तेजी के साथ 52 रुपए के आसपास दिख रहा था। आज का इसका दिन का हाई 52.77 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 12,689,960 शेयर के आसपास है। आज यह स्टॉक 52.77 रुपए पर खुला था। वहीं, कल ये 50.26 रुपए पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप 72,020 करोड़ रुपए है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें