Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी को टोरेंट पावर के साथ साझेदारी में 486 मेगावॉट का एक नया हाइब्रिड ऑर्डर मिला है। कंपनी ने शुक्रवार 24 फरवरी को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि इस ऑर्डर के साथ ही सुजलॉन और टोरेंट पावर की साझेदारी के पास भारत में 1 गीगावाट का विंड एनर्जी पोर्टफोलियो हो गया है। इस समझौते के मुताबिक, सुजलॉन गुजरात के भोगत इलाके में 3 मेगावाट क्षमता वाले हाइब्रिड लैटिस टावरों के साथ 162 S144 विंड टरबाइन जनरेटरों की सप्लाई करेगी।