Get App

Suzlon Energy जल्द ही शामिल होगी BSE Power Index में, और भी शेयर हुए हैं अंदर-बाहर, चेक करें लिस्ट

विंड टर्बाइन बनाने वाली सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) बीएसई के पावर इंडेक्स S&P BSE Power में शामिल होगी। एक्सचेंज ने यह जानकारी 1 दिसंबर को रिलीज के जरिए दी। इसके अलावा बीएसई के कुछ और इंडेक्स में भी फेर-बदल होने वाला है। कुछ शेयर इंडेक्सों से बाहर होंगे तो कुछ को शामिल किया जाएगा। चेक करें पूरी लिस्ट और मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 04, 2023 पर 4:33 PM
Suzlon Energy जल्द ही शामिल होगी BSE Power Index में, और भी शेयर हुए हैं अंदर-बाहर, चेक करें लिस्ट
एसएंडपी डाउ जोन्स इंडिसेज और बीएसई के बीच की 50-50 हिस्सेदारी के तहत एशिया इंडेक्स ने सिर्फ S&P BSE Power में ही बदलाव नहीं किया है।

विंड टर्बाइन बनाने वाली सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) बीएसई के पावर इंडेक्स S&P BSE Power में शामिल होगी। एक्सचेंज ने यह जानकारी 1 दिसंबर को रिलीज के जरिए दी। हालांकि इसका शेयरों पर खास असर नहीं दिख रहा है। मार्केट खुलने के समय यह 41.20 रुपये पर था लेकिन मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 1.65 फीसदी की बढ़त के साथ 40.07 रुपये के भाव (Suzlon Share Price) पर बंद हुआ है। बाजार खुलने के बाद यह 4.52 फीसदी की बढ़त के साथ 41.20 रुपये पर पहुंच गया था। पिछले महीने मॉर्गन स्टैनले कैपिटल इंटरनेशनल ने अपने MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में नौ शेयरों को शामिल किया था जिसमें सुजलॉन भी एक था।

इस साल Suzlon बना मल्टीबैगर

कुछ साल तक सुजलॉन सुस्त पड़ा हुआ था। हालांकि इस साल यह बायर्स के रडार पर आया और शेयर रॉकेट बन गए। 28 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 6.96 रुपये पर था। इसके बाद 8 महीने से भी कम समय में यह 532 फीसदी से अधिक उछलकर पिछले महीने 17 नवंबर 2023 को 44 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें