विंड टर्बाइन बनाने वाली सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) बीएसई के पावर इंडेक्स S&P BSE Power में शामिल होगी। एक्सचेंज ने यह जानकारी 1 दिसंबर को रिलीज के जरिए दी। हालांकि इसका शेयरों पर खास असर नहीं दिख रहा है। मार्केट खुलने के समय यह 41.20 रुपये पर था लेकिन मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 1.65 फीसदी की बढ़त के साथ 40.07 रुपये के भाव (Suzlon Share Price) पर बंद हुआ है। बाजार खुलने के बाद यह 4.52 फीसदी की बढ़त के साथ 41.20 रुपये पर पहुंच गया था। पिछले महीने मॉर्गन स्टैनले कैपिटल इंटरनेशनल ने अपने MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में नौ शेयरों को शामिल किया था जिसमें सुजलॉन भी एक था।