Suzlon Energy Shares: विंड टर्बाईन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी सुजलॉन एनर्जी के लिए सितंबर तिमाही दमदार रही। इसके चलते शेयर भी आज रॉकेट बन गए। सुजलॉन का मुनाफा 96 फीसदी बढ़ा है और इसने रिकॉर्ड ऑर्डर भी हासिल किए जिससे शेयरों को तगड़ा सपोर्ट मिला। हालांकि इस तेजी का फायदा उठाते हुए कुछ निवेशकों ने मुनाफावसूली की और मार्जिन कम होने के साथ-साथ काम पूरा होने की सुस्त स्पीड के चलते बिकवाली बढ़ी, जिसके चलते शेयर रेड जोन में आ गए। आज BSE पर यह 2.75 फीसदी की गिरावट के साथ 68.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
