Get App

Suzlon Energy के शेयर ने छुआ 52 वीक का नया हाई, केवल 6 महीने में डबल कर चुका है पैसे

Suzlon Energy Share Price: कंपनी में प्रमोटर्स के पास 13.27 प्रतिशत हिस्सेदारी है। पिछले 5 साल में शेयर ने 2700 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। सुजलॉन एनर्जी ने साल 2005 में शेयर बाजार में एंट्री की थी। बीच में एक वक्त ऐसा भी आया, जब शेयर की कीमत 2 रुपये के स्तर पर आ गई थी। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में सुजलॉन ग्रुप का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 3 गुना बढ़कर 302 करोड़ रुपये हो गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 12, 2024 पर 4:07 PM
Suzlon Energy के शेयर ने छुआ 52 वीक का नया हाई, केवल 6 महीने में डबल कर चुका है पैसे
Suzlon Energy का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Suzlon Energy Stock Price: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी का शेयर 12 सितंबर को इंट्राडे में 5 प्रतिशत तक उछला और 52 वीक का नया हाई क्रिएट हुआ। बाद में यह लाल निशान में सेटल हुआ। इससे पहले लगातार दो कारोबारी सत्रों में शेयर में अपर सर्किट लगा था। सुजलॉन एनर्जी का शेयर 12 सितंबर को सुबह बढ़त के साथ 85.15 रुपये पर खुला। फिर यह पिछले बंद भाव से करीब 5 प्रतिशत तक चढ़ा और 86.04 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है।

दोपहर होते-होते शेयर फ्लैट लेवल पर आ गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 0.38 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 81.64 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। हाल ही में ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर को 'ओवरवेट' रेटिंग दी थी। साथ ही टारगेट प्राइस 73 रुपये तय किया था, जो कि क्रॉस हो चुका है। ब्रोकरेज की यह रिपोर्ट इस खबर के बाद आई कि कंपनी को NTPC से 1.17 गीगावाट का एक भारी भरकम ऑर्डर मिला है।

एक साल में 257% उछला सुजलॉन शेयर

बीएसई के डेटा के मुताबिक, सुजलॉन एनर्जी का शेयर पिछले एक साल में 257 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 6 महीने में शेयर की कीमत डबल हो चुकी है। 3 साल के अंदर इसने शेयरहोल्डर्स को 1300 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है। कंपनी में प्रमोटर्स के पास 13.27 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें