Get App

Suzlon Energy Shares: ₹50 के नीचे गिरा सुजलॉन एनर्जी का शेयर, कंपनी का मिला अब तक का सबसे बड़ा C&I ऑर्डर

Suzlon Energy Shares: शेयर बाजार में जारी गिरावट के बीच सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज 4 मार्च को तेजी देखने को मिली। दिन के कारोबार में कंपनी के शेयर 2 फीसदी से उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को जिंदल ग्रीन विंड 1 प्राइवेट लिमिटेड से 204.75 मेगावाट का तीसरा ऑर्डर मिला है। सुजलॉन एनर्जी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 04, 2025 पर 1:06 PM
Suzlon Energy Shares: ₹50 के नीचे गिरा सुजलॉन एनर्जी का शेयर, कंपनी का मिला अब तक का सबसे बड़ा C&I ऑर्डर
Suzlon Energy shares: सुजलॉन एनर्जी का ऑर्डर बुक 5.9 गीगावाट के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है

Suzlon Energy Shares: शेयर बाजार में जारी गिरावट के बीच सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज 4 मार्च को तेजी देखने को मिली। दिन के कारोबार में कंपनी के शेयर 2 फीसदी से उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को जिंदल ग्रीन विंड 1 प्राइवेट लिमिटेड से 204.75 मेगावाट का तीसरा ऑर्डर मिला है। सुजलॉन एनर्जी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। जिंदल ग्रीन विंड 1 प्राइवेट लिमिटेड, जिंदल रिन्यूएबल की सहायक कंपनी है।

इस तीसरे ऑर्डर के साथ ही यह सुजलॉन के लिए अब तक का सबसे बड़ा कमर्शियल एंड इंडस्ट्रियल (C&I) ऑर्डर बन गया है, जिसकी कुल क्षमता 907.2 मेगावाट है। सुजलॉन एनर्जी को इससे पहले JSPL के छत्तीसगढ़ और ओडिशा स्थित प्लांट्स को 702.45 मेगावाट विंड एनर्जी के जरिए बिजली मुहैया कराने के लिए 2 ऑर्डर दिए गए थे।

सुजलॉन एनर्जी के कुल ऑर्डर बुक में अब कमर्शियल एंड इंडस्ट्रियल कस्टमर्स की हिस्सेदारी 59 फीसदी पर पहुंच गई है। साथ ही सुजलॉन एनर्जी का ऑर्डर बुक भी 5.9 गीगावाट के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है।

नए ऑर्डर के लिए, सुजलॉन 65 आधुनिक S144 विंड टर्बाइन जनरेटर (WTG) की सप्लाई करेगा, जिनमें से प्रत्येक की क्षमता 3.15 मेगावाट होगी। इसके साथ ही हाइब्रिड लैटिस टावर्स (HLT) की सप्लाई की जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें