Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी करीब 15 सालों के बाद कर्ज मुक्त होने जा रही है। यह कंपनी के शेयरधारकों के लिए एक अच्छी खबर है, खासतौर से उन शेयरधारकों के लिए जो लंबे समय से इस स्टॉक में फंसे हुए है। साल 2007-08 में सुजलॉन एनर्जी के एक शेयर करीब 400 रुपये के भाव पर मिल रहे थे, जो अब गिरकर करीब 19 रुपये के भाव पर आ गया है। पिछले 15 सालों में इसने अपने निवेशकों को करीब 85 फीसदी डूबा दिया है। सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में इतनी बड़ी गिरावट कैसे आई और आगे इस कंपनी का क्या प्लान है, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।