Get App

Suzlon Energy करीब 15 सालों के बाद होगी कर्जमुक्त, क्या कंपनी के शेयरों के लौट रहे अच्छे दिन?

Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी करीब 15 सालों के बाद कर्ज मुक्त होने जा रही है। यह कंपनी के शेयरधारकों के लिए एक अच्छी खबर है, खासतौर से उन शेयरधारकों के लिए जो लंबे समय से इस स्टॉक में फंसे हुए है। साल 2007-08 में सुजलॉन एनर्जी के एक शेयर करीब 400 रुपये के भाव पर मिल रहे थे, जो अब गिरकर करीब 19 रुपये के भाव पर है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 18, 2023 पर 3:36 PM
Suzlon Energy करीब 15 सालों के बाद होगी कर्जमुक्त, क्या कंपनी के शेयरों के लौट रहे अच्छे दिन?
Suzlon Energy का आईपीओ साल 2005 में आया था और इसे निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया था

Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी करीब 15 सालों के बाद कर्ज मुक्त होने जा रही है। यह कंपनी के शेयरधारकों के लिए एक अच्छी खबर है, खासतौर से उन शेयरधारकों के लिए जो लंबे समय से इस स्टॉक में फंसे हुए है। साल 2007-08 में सुजलॉन एनर्जी के एक शेयर करीब 400 रुपये के भाव पर मिल रहे थे, जो अब गिरकर करीब 19 रुपये के भाव पर आ गया है। पिछले 15 सालों में इसने अपने निवेशकों को करीब 85 फीसदी डूबा दिया है। सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में इतनी बड़ी गिरावट कैसे आई और आगे इस कंपनी का क्या प्लान है, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

साल 2000 के बाद से ही स्वच्छ पर्यावरण को लेकर दुनिया भर में चर्चाएं तेज हो गई थी। इसी बीच साल 2005 में सुजलॉन एनर्जी अपना आईपीओ लेकर आई, जो विंड टर्बाइन यानी पवन चक्की बनाने वाले देश की सबसे बड़ी कंपनी है। इसके आईपीओ को लोगों ने ग्रीन एनर्जी में निवेश करने का मौका देखा। सफल IPO के बाद अगले कुछ साल तक इसके शेयर तेजी से बढ़ते रहे और साल 2008 में यह 400 रुपये के ऊपर पहुंच गए।

लेकिन उसी साल एक ग्लोबल आर्थिक संकट आया, जिसके चलते पूरी दुनिया के शेयर बाजार क्रैश हो गए। सुजलॉन एनर्जी उस वक्त आक्रामक रुप से नए बाजारों में एंट्री करने की कोशिश कर रही थी। इस ग्लोबल आर्थिक संकट के असर ने कंपनी की वित्तीय स्थिति कमजोर कर दिया और इसके शेयरों में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें