सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं। इसने महज 11 महीने में ही निवेशकों के पैसों को 11 गुना से अधिक बढ़ा दिया है। हालांकि अब इसके शेयरों की तेजी थम चुकी है और चार ही कारोबारी दिनों में यह 10 फीसदी फिसल चुका है। वहीं एक महीने में तो यह 20 फीसदी फिसल चुका है। अभी की बात करें तो फिलहाल BSE पर यह 40.55 रुपये के भाव (Suzlon Energy Share Price) पर है। इस शेयर के उतार-चढ़ाव पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है। इसे लॉन्ग टर्म के एडीशनल सर्विलांस मेजर (ASM) के चौथे स्टेज में रखा या है।