Get App

चार दिन में 10% टूट गया Suzlon Energy का शेयर, अब चार्ट पर ऐसी है सेहत

सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं। इसने महज 11 महीने में ही निवेशकों के पैसों को 11 गुना से अधिक बढ़ा दिया है। हालांकि अब इसके शेयरों की तेजी थम चुकी है और चार ही कारोबारी दिनों में यह 10 फीसदी फिसल चुका है। वहीं एक महीने में तो यह 20 फीसदी फिसल चुका है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 06, 2024 पर 8:10 AM
चार दिन में 10% टूट गया Suzlon Energy का शेयर, अब चार्ट पर ऐसी है सेहत
Suzlon के शेयर 100- और 200- दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर बने हुए हैं जबकि 20- और 50- दिनों के EMA से नीचे हैं जो शॉर्ट टर्म में बेयरेश रुझान का संकेत है।

सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं। इसने महज 11 महीने में ही निवेशकों के पैसों को 11 गुना से अधिक बढ़ा दिया है। हालांकि अब इसके शेयरों की तेजी थम चुकी है और चार ही कारोबारी दिनों में यह 10 फीसदी फिसल चुका है। वहीं एक महीने में तो यह 20 फीसदी फिसल चुका है। अभी की बात करें तो फिलहाल BSE पर यह 40.55 रुपये के भाव (Suzlon Energy Share Price) पर है। इस शेयर के उतार-चढ़ाव पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है। इसे लॉन्ग टर्म के एडीशनल सर्विलांस मेजर (ASM) के चौथे स्टेज में रखा या है।

चार्ट पर कैसी है Suzlon की स्थिति

सुजलॉन के शेयर 100- और 200- दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर बने हुए हैं जबकि 20- और 50- दिनों के EMA से नीचे हैं जो शॉर्ट टर्म में बेयरेश रुझान का संकेत है। डाउनसाइड इसे 40.4, फिर 40.1 और फिर 39.4 पर सपोर्ट मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ अपसाइड इसे 41.3, फिर 42.0 और फिर 42.3 पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है।

11 महीने में शेयरों ने कराई है ताबड़तोड़ कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें