Get App

Suzlon Share Price Target: सुजलॉन में आएगी 41% की तेजी? दिग्गज ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह

Suzlon Share Price Target: 2 रुपये से 55 तक पहुंचा ये शेयर अब भी उड़ान भर सकता है? 2 लाख नए रिटेल इनवेस्टर्स जुड़े हैं, और ब्रोकरेज ने टारगेट 75 रुपये तक बढ़ा दिया है। क्या वाकई आएगी 41% की तेजी? जानने के लिए पढ़ें यह खबर।

Suneel Kumarअपडेटेड Apr 13, 2025 पर 8:59 PM
Suzlon Share Price Target: सुजलॉन में आएगी 41% की तेजी? दिग्गज ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह
suzlon share price target

Suzlon Share Price Target:  सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) उन गिनी-चुनी कंपनियों में शामिल हैं, जिन्हें खुदरा निवेशकों ( retail investors) का लगातार समर्थन मिला है। बीते कुछ वर्षों में यह शेयर ₹2 से बढ़कर ₹55 तक पहुंच चुका है। साथ ही, कंपनी का मार्केट कैप अब ₹72,377.71 करोड़ हो गया है। आइए जानते हैं कि सुजलॉन एनर्जी में कितने रिटेल इन्वेस्टर्स ने पैसे लगा रखे हैं और इसका टारगेट प्राइस क्या है।

Suzlon Energy में कितने रिटेल इनवेस्टर्स हैं?

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में Suzlon में खुदरा निवेशकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। यह इस बात का संकेत है कि छोटे निवेशक कंपनी की संभावनाओं को लेकर आश्वस्त हैं। हालांकि शेयर की कीमत अपने उच्चतम स्तर से थोड़ी नीचे आई है, फिर भी निवेशकों ने भरोसे में कोई कमी नहीं दिखाई।

कंपनी के शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार, इस तिमाही में 2 लाख से अधिक नए खुदरा निवेशक जुड़े हैं। इसमें वे निवेशक होते हैं, जिनके पास ₹2 लाख तक के शेयर होते हैं। मार्च 2025 के अंत तक खुदरा निवेशकों की संख्या बढ़कर 56.12 लाख हो गई, जो दिसंबर 2024 में 54.09 लाख थी। एक साल पहले यह आंकड़ा 43.02 लाख था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें