Swan Energy share: नेचुरल गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी स्वान एनर्जी के शेयरों में आज 11 दिसंबर को 11 फीसदी तक की मजबूत तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 9.16 फीसदी की बढ़त के साथ 780.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 797.10 रुपये के अपने नए 52-वीक हाई को छू लिया। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 48 फीसदी की जबरदस्त तेजी आ चुकी है। आज की बढ़त के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 24,474 करोड़ रुपये हो गया है।