Get App

Swan Energy का शेयर 11% भागा, एक महीने में दे चुका है 48% का तगड़ा रिटर्न

Swan Energy के शेयरों में हाल ही में मजबूत रैली देखी गई है। पिछले एक महीने में इसने 48 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 6 महीने में यह शेयर 29 फीसदी चढ़ा है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 53 फीसदी की तेजी आई है। इसके अलावा, पिछले 5 साल में इसने 667 परसेंट का मुनाफा कराया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 11, 2024 पर 10:10 PM
Swan Energy का शेयर 11% भागा, एक महीने में दे चुका है 48% का तगड़ा रिटर्न
नेचुरल गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी स्वान एनर्जी के शेयरों में आज 11 दिसंबर को 11 फीसदी तक की मजबूत तेजी देखी गई।

Swan Energy share: नेचुरल गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी स्वान एनर्जी के शेयरों में आज 11 दिसंबर को 11 फीसदी तक की मजबूत तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 9.16 फीसदी की बढ़त के साथ 780.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 797.10 रुपये के अपने नए 52-वीक हाई को छू लिया। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 48 फीसदी की जबरदस्त तेजी आ चुकी है। आज की बढ़त के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 24,474 करोड़ रुपये हो गया है।

Swan Energy में तेजी की क्या है वजह

महीने की शुरुआत में स्वान एनर्जी ने अपने शिपयार्ड (‘रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड या RNEL’) में कामकाज फिर से शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने इसे इस साल की शुरुआत में अधिग्रहित किया था।

स्वान के शिपयार्ड ने जहाजों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है, जिसमें इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) का फास्ट पेट्रोल वेसल राज रतन पहला रिपेयर प्रोजेक्ट है। 4 सितंबर 2024 को शुरू हुआ यह मरम्मत कार्य तय समय से पहले यानी 30 नवंबर 2024 को पूरा हो गया। इस प्रोजेक्ट को साधव ऑफशोर इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से पूरा किया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें