Get App

Swan Energy के शेयरों में 13% की दमदार रैली, एक महीने में 46% भाग चुका है स्टॉक

Swan Energy के शेयरों ने पिछले एक महीने में 46 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में इसके निवेशकों को 25 फीसदी का रिटर्न मिला है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 39 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में इसने 69 परसेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 601 फीसदी का बंपर रिटर्न मिला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 04, 2024 पर 7:31 PM
Swan Energy के शेयरों में 13% की दमदार रैली, एक महीने में 46% भाग चुका है स्टॉक
स्वान एनर्जी के शेयरों में आज 4 दिसंबर को 13 फीसदी से अधिक की दमदार रैली देखी गई।

Swan Energy share: स्वान एनर्जी के शेयरों में आज 4 दिसंबर को 13 फीसदी से अधिक की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 12.32 फीसदी की बढ़त के साथ 709.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 728.95 रुपये के अपने नए 52-वीक हाई को छू लिया। दरअसल, स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार कंपनी ने अपने शिपयार्ड में कामकाज फिर से शुरू कर दिया है, जिसे पहले रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग के नाम से जाना जाता था। कंपनी ने इसे इस साल की शुरुआत में अधिग्रहित किया था।

Swan Energy का कारोबार

स्वान के शिपयार्ड ने जहाजों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है, जिसमें इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) का फास्ट पेट्रोल वेसल राज रतन पहला रिपेयर प्रोजेक्ट है। 4 सितंबर 2024 को शुरू हुआ यह मरम्मत कार्य तय समय से पहले यानी 30 नवंबर 2024 को पूरा हो गया। इस प्रोजेक्ट को साधव ऑफशोर इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से पूरा किया गया।

स्वान एनर्जी एक डायवर्सिफाइड बिजनेस ग्रुप है, जिसकी शुरुआत एक टेक्सटाइल कंपनी के रूप में हुई थी और फिर इसने LNG स्टोरेज प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ रियल एस्टेट में भी कदम रखा। कंपनी ने हाल ही में रिलायंस नेवल और वेरिटास इंडिया के अधिग्रहण के माध्यम से डिफेंस और शिपयार्ड बिजनेस में कदम रखा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें