Swan Energy share: स्वान एनर्जी के शेयरों में आज 4 दिसंबर को 13 फीसदी से अधिक की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 12.32 फीसदी की बढ़त के साथ 709.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 728.95 रुपये के अपने नए 52-वीक हाई को छू लिया। दरअसल, स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार कंपनी ने अपने शिपयार्ड में कामकाज फिर से शुरू कर दिया है, जिसे पहले रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग के नाम से जाना जाता था। कंपनी ने इसे इस साल की शुरुआत में अधिग्रहित किया था।
