Swiggy Share Price: चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा बढ़कर 1,081 करोड़ रुपये रहा पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 554.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी का रेवन्यू 44.8% बढ़कर 4,410 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में रेवन्यू 3,045.5 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का EBITDA घाटा 436 करोड़ रुपये से बढ़कर 962 करोड़ रुपये रहा। फ्लैटफॉर्म ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू 40% बढ़कर 12,888 करोड़ रुपये रही। कंपनी का घाटा बढ़ने पर बर्नस्टीन और जेपी मॉर्गन ने स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। जबकि मैक्वायरी ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।
