Get App

Swiggy Share Price: कंपनी का घाटा बढ़ा, स्टॉक में दिखी गिरावट, ब्रोकरेज फर्मों से जानें निकलें या अभी और करें खरीदारी

Swiggy Share Price: स्विगी पर मैक्वायरी ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग देकर इसका टारगेट 260 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक इंस्टामार्ट में हेडलाइन GOV 100% बढ़ा। डार्कस्टोर 1000 से ज्यादा बढ़े। कंट्रीब्यूशन मार्जिन लॉस बढ़कर 30 रुपये/ऑर्डर होने से दिक्कत ज्यादा नजर आई। मैनेजमेंट को अब कंट्रीब्यूशन मार्जिन के 3-5 तिमाहियों में ब्रेकईवन की उम्मीद है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 12, 2025 पर 10:57 AM
Swiggy Share Price: कंपनी का घाटा बढ़ा, स्टॉक में दिखी गिरावट, ब्रोकरेज फर्मों से जानें निकलें या अभी और करें खरीदारी
Swiggy Share Price: स्विगी पर जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट राय दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 540 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Swiggy Share Price: चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा बढ़कर 1,081 करोड़ रुपये रहा पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 554.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी का रेवन्यू 44.8% बढ़कर 4,410 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में रेवन्यू 3,045.5 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का EBITDA घाटा 436 करोड़ रुपये से बढ़कर 962 करोड़ रुपये रहा। फ्लैटफॉर्म ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू 40% बढ़कर 12,888 करोड़ रुपये रही। कंपनी का घाटा बढ़ने पर बर्नस्टीन और जेपी मॉर्गन ने स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। जबकि मैक्वायरी ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।

आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में 9.20 बजे 1.50 परसेंट या 5.25 रुपये गिरकर 307.75 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON Swiggy

BERNSTEIN ON Swiggy

सब समाचार

+ और भी पढ़ें