Swiggy Stock Price: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की कंपनी स्विगी के शेयरों में 2 दिसंबर को इंट्राडे में 7 प्रतिशत की तेजी आई। कंपनी ने अपनी 10 मिनट में फूड डिलीवरी सर्विस ‘बोल्ट’ को अब भारत के 400 से अधिक शहरों और कस्बों में एक्सपेंड कर दिया है। स्विगी ने बयान में कहा, शुरुआत में बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, नई दिल्ली, मुंबई और पुणे में पेश की गई ‘बोल्ट’ सर्विस अब जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, इंदौर, कोयम्बटूर और कोच्चि जैसे शहरों में भी एक्टिव है।
