Get App

Swiggy अब 400 से ज्यादा शहरों में 10 मिनट में पहुंचाएगी खाना, शेयर 5% चढ़ा

Swiggy Share Price: बीएसई पर स्विगी का शेयर इंट्राडे में लगभग 7 प्रतिशत तक उछला और 503.85 रुपये के हाई तक गया। स्विगी 3 दिसंबर 2024 को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर के वित्तीय नतीजे जारी करेगी। इसके साथ अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के नतीजे भी सामने आएंगे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 02, 2024 पर 3:53 PM
Swiggy अब 400 से ज्यादा शहरों में 10 मिनट में पहुंचाएगी खाना, शेयर 5% चढ़ा
Swiggy का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के मार्क को पार कर गया है।

Swiggy Stock Price: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की कंपनी स्विगी के शेयरों में 2 दिसंबर को इंट्राडे में 7 प्रतिशत की तेजी आई। कंपनी ने अपनी 10 मिनट में फूड डिलीवरी सर्विस ‘बोल्ट’ को अब भारत के 400 से अधिक शहरों और कस्बों में एक्सपेंड कर दिया है। स्विगी ने बयान में कहा, शुरुआत में बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, नई दिल्ली, मुंबई और पुणे में पेश की गई ‘बोल्ट’ सर्विस अब जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, इंदौर, कोयम्बटूर और कोच्चि जैसे शहरों में भी एक्टिव है।

इसके अलावा रुड़की, गुंटूर, वारंगल, पटना, जगतियाल, सोलन, नासिक, शिलॉन्ग जैसे छोटे और मंझोले शहरों में भी इसका विस्तार किया गया है। बयान में कहा गया, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ‘बोल्ट’ को सबसे अधिक अपनाया गया है। इसके बाद हरियाणा, तमिलनाडु, गुजरात, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और पंजाब में इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

Swiggy का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार

बीएसई पर स्विगी का शेयर इंट्राडे में लगभग 7 प्रतिशत तक उछला और 503.85 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के मार्क को पार कर गया है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 5 प्रतिशत बढ़त के साथ 495.35 रुपये पर सेटल हुआ। 13 नवंबर को स्विगी का शेयर BSE पर 5.64 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 412 रुपये और NSE पर 7.69 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 420 रुपये पर लिस्ट हुआ था। ट्रेडिंग खत्म होने पर शेयर BSE पर ओपनिंग प्राइस से 10.67 प्रतिशत और IPO प्राइस 390 रुपये से लगभग 17 प्रतिशत बढ़त के साथ 455.95 रुपये पर सेटल हुआ। NSE पर शेयर IPO प्राइस से लगभग 17 प्रतिशत और ओपनिंग प्राइस से 8 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 456 रुपये पर सेटल हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें