Get App

Syrma SGS Technology के शेयरों की दलाल स्ट्रीट पर धांसू एंट्री, पहले ही दिन निवेशकों को कराया 42% फायदा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सिरमा SGS टेक्नोलॉजी के शेयर 41.14 फीसदी की तेजी के साथ 310.50 रुपये के भाव पर बंद हुए

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 26, 2022 पर 8:30 PM
Syrma SGS Technology के शेयरों की दलाल स्ट्रीट पर धांसू एंट्री, पहले ही दिन निवेशकों को कराया 42% फायदा
सिरमा SGS टेक्नोलॉजी का आईपीओ 12 से 18 अगस्त के दौरान बोली के लिए खुला था

इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम्स डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी ( Syrma SGS Technology) के शेयरों ने शुक्रवार 26 अगस्त को धांसू अदाज में दलाल स्ट्रीट पर अपना आगाज किया। निवेशकों से IPO को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया, विविध प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और शानदार कस्टमर बेस के दम पर कंपनी के शेयर पहले ही दिन 42 फीसदी चढ़कर बंद हुए।

सिरमा SGS टेक्नोलॉजी के शेयरों ने BSE पर आज पहले दिन 19 फीसदी बढ़त के साथ 262 रुपये के भाव पर कारोबार की शुरुआत की और दिन के अंत तक यह 313 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो इसके 220 रुपये के इश्यू प्राइस से करीब 42.3 फीसदी अधिक है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सिरमा SGS टेक्नोलॉजी के शेयर 41.14 फीसदी की तेजी के साथ 310.50 रुपये के भाव पर बंद हुए। वॉल्यूम के स्तर पर बात करें तो, NSE पर सिरमा के 5.99 करोड़ शेयरों ने हाथ बदले, जबकि BSE पर यह आंकड़ा 54.77 लाख शेयरों का था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें