Syrma SGS Technology IPO Listing: इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज मुहैया कराने वाली Syrma SGS Technologies के शेयरों की लिस्टिंग आज दमदार रही। BSE पर कंपनी के शेयर 19% प्रीमियम के साथ 262 रुपए पर लिस्ट हुए हैं। खुलते ही इसके शेयर 30% प्रीमियम पर ट्रेड करने लगे थे। Syrma SGS Technologies का इश्यू प्राइस 220 रुपए था।