Get App

Syrma SGS Technology के शेयर खुलते ही 30% से ज्यादा चढ़े, 18% प्रीमियम के साथ 262 रुपए पर हुई थी लिस्टिंग

Syrma SGS का आईपीओ 12 अगस्त को खुला था और इसका ऊपरी प्राइस बैंड 220 रुपये प्रति तय किया गया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 26, 2022 पर 10:31 AM
Syrma SGS Technology के शेयर खुलते ही 30% से ज्यादा चढ़े, 18% प्रीमियम के साथ 262 रुपए पर हुई थी लिस्टिंग
Syrma SGS के शेयरों की लिस्टिंग दमदार

Syrma SGS Technology IPO Listing: इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज मुहैया कराने वाली Syrma SGS Technologies के शेयरों की लिस्टिंग आज दमदार रही। BSE पर कंपनी के शेयर 19% प्रीमियम के साथ 262 रुपए पर लिस्ट हुए हैं। खुलते ही इसके शेयर 30% प्रीमियम पर ट्रेड करने लगे थे। Syrma SGS Technologies का इश्यू प्राइस 220 रुपए था।

कैसा हुआ था सब्सक्रिप्शन?

Syrma SGS का आईपीओ 12 अगस्त को खुला था और इसका ऊपरी प्राइस बैंड 220 रुपये प्रति तय किया गया था। कंपनी का IPO को कुल 32.61 गुना अधिक बोली मिली थी और लगभग हर तरह के निवेशकों ने इसमें अच्छी दिलचस्पी दिखाई थी।

Syrma SGS के IPO के लिए सबसे आक्रामक बोली क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) ने लगाई और उन्होंने अपने हिस्से के शेयरों को 87.56 गुना सब्सक्राइब किया। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्ट (NII) ने अपने हिस्से के लिए आरक्षित शेयरों का 17.5 गुना अधिक सब्सक्राइब किया। रिटेल निवेशकों ने अपने कोटे में 5.53 गुना अधिक बोली लगाई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें