Get App

बैंक निफ्टी में स्क्रीन देख कर ही दोनों तरफ का ट्रेड लें, हिंडाल्को और गेल पर रखें नजर- अनुज सिंघल

अनुज सिंघल ने निफ्टी बैंक पर रणनीति बताते हुए कहा कि बैंकिंग इंडेक्स में पहला रेजिस्टेंस 46,330 पर नजर आ रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 46,500 पर दिख रहा है। बैंक निफ्टी में पहला सपोर्ट 45,800 पर दिख रहा है। इसमें बड़ा सपोर्ट 45,661 पर नजर आ रहा है। स्क्रीन देखकर ही बैंक निफ्टी में दोनों तरफ के ट्रेड लेना चाहिए

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Mar 01, 2024 पर 9:10 AM
बैंक निफ्टी में स्क्रीन देख कर ही दोनों तरफ का ट्रेड लें, हिंडाल्को और गेल पर रखें नजर- अनुज सिंघल
Hindalco पर CLSA ने खरीदारी की सलाह देकर इसका लक्ष्य 635 रुपये/शेयर तय किया है। अनुज ने कहा कि शेयर में तेज गिरावट दिखी लेकिन अब चिंताएं घट सकती हैं

आज 1 मार्च के लिए निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी में पहला रेजिस्टेंस 22,060 (कल का शिखर) के लेवल पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 22,200 के स्तर पर (ऑप्शन के मुताबिक) नजर आ रहा है। बेस की बात करें तो इसमें पहला सपोर्ट 21,860 (कल का निचला स्तर) पर दिख रहा है। बड़ा सपोर्ट 21,800 के लेवल पर (ऑप्शन के मुताबिक) दिख रहा है। अनुज ने कहा कि निफ्टी में गिरावट और कंसोलिडेशन में खरीदारी करें। इसमें स्टॉपलॉस 21,860 के स्तर पर लगाना चाहिए। इंडेक्स में पोजीशनल लॉन्ग सौदों में 21,950 (क्लोजिंग बेसिस) का स्टॉपलॉस रखें। निफ्टी में 22,060 का स्तर नहीं टिका तो इसमें बिकवाली करें और स्टॉपलॉस 22,100 के स्तर पर लगाएं।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

अनुज ने बैंकिंग इंडेक्स पर कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 46,330 (कल का शिखर) पर नजर आ रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 46,500 पर (ऑप्शन के मुताबिक) दिख रहा है। बैंक निफ्टी में पहला सपोर्ट 45,800 पर (ऑप्शन के मुताबिक) दिख रहा है। इसमें बड़ा सपोर्ट 45,661 (कल का निचला स्तर) पर नजर आ रहा है। इसमें स्क्रीन देखकर ही दोनों तरफ के ट्रेड लेना चाहिए।

Big Stock- Hindalco (हिंडाल्को)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें