आज 1 मार्च के लिए निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी में पहला रेजिस्टेंस 22,060 (कल का शिखर) के लेवल पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 22,200 के स्तर पर (ऑप्शन के मुताबिक) नजर आ रहा है। बेस की बात करें तो इसमें पहला सपोर्ट 21,860 (कल का निचला स्तर) पर दिख रहा है। बड़ा सपोर्ट 21,800 के लेवल पर (ऑप्शन के मुताबिक) दिख रहा है। अनुज ने कहा कि निफ्टी में गिरावट और कंसोलिडेशन में खरीदारी करें। इसमें स्टॉपलॉस 21,860 के स्तर पर लगाना चाहिए। इंडेक्स में पोजीशनल लॉन्ग सौदों में 21,950 (क्लोजिंग बेसिस) का स्टॉपलॉस रखें। निफ्टी में 22,060 का स्तर नहीं टिका तो इसमें बिकवाली करें और स्टॉपलॉस 22,100 के स्तर पर लगाएं।
