Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि टेक्निकल तौर पर देखें तो काफी लंबे समय के बाद निफ्टी अपने 200 DMA के नीचे बंद हुआ है और इसने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बियरिश कैंडल बनाया है। जो बाजार में वर्तमान लेवल से और गिरावट आने का संकेत दे रहा है। वर्तमान अनिश्चिततापूर्ण स्थिति को देखते हुए लगता है कि निफ्टी 16800 के हाई और 16000 के लो के बीच चक्कर लगाता नजर आएगा। बाजार इस समय में करेक्शन के मोड में है औऱ 16200-16000 के बीच में यह अपना करेक्टिव पैटर्न पूरा करता नजर आ सकता है। ट्रेडर्स के लिए 16400-16500 पर इंट्राडे रजिस्टेंस नजर आ रहा है जबकि 16,100-16,000 पर इमीडिएट सपोर्ट जोन है।