Stock Market:सेंसेक्स-निफ्टी आज 11 अप्रैल को लगातार 7वें दिन बढ़त के साथ बंद हुए हैं। आईटी सेक्टर को छोड़कर आज बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। जिसके चलते निफ्टी आज 17700 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। कारोबार को अंत में सेंसेक्स 311.21अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 60157.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 98.30 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 17722.30 के स्तर पर बंद हुआ है। आज करीब 2183 शेयरों में बढ़त देखनो को मिली है। वहीं, 1260 शेयरों में गिरावट रही है जबकि 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।