Get App

Taking Stock: निफ्टी 17700 के ऊपर हुआ बंद, जानिए 12 अप्रैल को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Stock Market:कोटक महिंद्रा बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो और टाटा स्टील निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस, इंफोसिस, एशियन पेंट्स और विप्रो निफ्टी के टॉप लूजर रहे। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो ऑटो, बैंक, मेटल, तेल और गैस और एनर्जी इंडेक्स में प्रत्येक में 1 फीसदी की बढ़त हुई है। जबकि आईटी सूचकांक में लगभग 1 फीसदी की गिरावट आई है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Apr 11, 2023 पर 7:30 PM
Taking Stock: निफ्टी 17700 के ऊपर हुआ बंद, जानिए 12 अप्रैल को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Stock Market:ट्रेडर्स को अब सीपीआई डेटा का इंतजार है जो कल आने वाले हैं। इंडेक्स अहम मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है। इसके अलावा निफ्टी अब तक 17500 के अहम सपोर्ट के ऊपर टिका हुआ है। जब तक निफ्टी 17500 के ऊपर बना रहेगा तब तक बाजार में गिरावट पर खरीदारी की सिफारिश होगी

Stock Market:सेंसेक्स-निफ्टी आज 11 अप्रैल को लगातार 7वें दिन बढ़त के साथ बंद हुए हैं। आईटी सेक्टर को छोड़कर आज बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। जिसके चलते निफ्टी आज 17700 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। कारोबार को अंत में सेंसेक्स 311.21अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 60157.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 98.30 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 17722.30 के स्तर पर बंद हुआ है। आज करीब 2183 शेयरों में बढ़त देखनो को मिली है। वहीं, 1260 शेयरों में गिरावट रही है जबकि 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

निफ्टी के टॉप गेनर लूजर

कोटक महिंद्रा बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो और टाटा स्टील निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस, इंफोसिस, एशियन पेंट्स और विप्रो निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो ऑटो, बैंक, मेटल, तेल और गैस और एनर्जी इंडेक्स में प्रत्येक में 1 फीसदी की बढ़त हुई है। जबकि आईटी सूचकांक में लगभग 1 फीसदी की गिरावट आई है। दिग्गज शेयरों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में भी खऱीदारी रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें