Taking stock: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली है। आज के कारोबार में निफ्टी-सेंसेक्स करीब 1 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं। दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों पर भी दबाव रहा। BSE का मिडकैप इंडेक्स 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुआ है। ऑटो, रियल्टी और IT शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। एनर्जी, FMCG और बैंकिंग शेयरों में भी दबाव देखने को मिला है। हालांकि मेटल इंडेक्स आज बढ़त पर बंद हुआ है।