Get App

Taking stock: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में बिकवाली, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल

Taking stock:ऑटो, रियल्टी और IT शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। एनर्जी, FMCG और बैंकिंग शेयरों में भी दबाव देखने को मिला है। हालांकि मेटल इंडेक्स आज बढ़त पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में Sensex 541.81 अंक यानी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 59806.28 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 164.80 अंक यानी 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 17589.60 के स्तर पर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 09, 2023 पर 6:53 PM
Taking stock: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में बिकवाली, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल
Taking stock: यूएसफेड की तरफ से ब्याज दरों में बढ़त के संकेत और बढ़ते बॉन्ड यील्ड के चलते बाजार पर दबाव बनता दिखा। टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी ने एक लॉन्ग बियरिश कैंडल बना लिया है। ये बाजार में वर्तमान स्तरों से और कमजोरी आने का संकेत है

Taking stock: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली है। आज के कारोबार में निफ्टी-सेंसेक्स करीब 1 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं। दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों पर भी दबाव रहा। BSE का मिडकैप इंडेक्स 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुआ है। ऑटो, रियल्टी और IT शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। एनर्जी, FMCG और बैंकिंग शेयरों में भी दबाव देखने को मिला है। हालांकि मेटल इंडेक्स आज बढ़त पर बंद हुआ है।

कारोबार के अंत में Sensex 541.81 अंक यानी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 59806.28 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 164.80 अंक यानी 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 17589.60 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबारी सत्र में करीब 1558 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। जबकि 1858 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, 112 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

निफ्टी के गेनर लूजर

अदाणी एंटरप्राइजेज, एमएंडएम, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अदानी पोर्ट्स निफ्टी के टॉप लूजर रहे जबकि टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, अपोलो हॉस्पिटल्स और एक्सिस बैंक निफ्टी के टॉप गेनर रहे। डॉलर के मुकाबले रुपए में भी आज बढ़त देखने को मिली। डॉलर मुकाबले रुपया आज 7 पैसे की मजबूती के साथ 82.05 के मुकाबले 81.98 के स्तर पर बंद हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें