Get App

Taking Stock: आखिरी घंटों में बिकवाली से सेंसेक्स, निफ्टी फ्लैट बंद, 10 मई को कैसी रहेगी बाजार की चाल

Hedged के सीईओ राहुल घोष ने निफ्टी पर राय देते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि निफ्टी इंडेक्स के लिए कुल मिलाकर आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है। टेक्निलकल इंडिकेटर्स के साथ निफ्टी के आगे बढ़ने की संभावना है। निफ्टी जब तक निर्णायक रूप से 18,200 से नीचे नहीं फिसलता, तब तक इसमें सेंटीमेंट पॉजिटिव बना रह सकता है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड May 09, 2023 पर 8:45 PM
Taking Stock: आखिरी घंटों में बिकवाली से सेंसेक्स, निफ्टी फ्लैट बंद, 10 मई को कैसी रहेगी बाजार की चाल
LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा कि इंडेक्स क्रिटिकल मूविंग एवरेज से ऊपर बना रहा। RSI ने सकारात्मक क्रॉसओवर दिखाया। जिसके अनुसार बुलिश मोमेंटम बना रह सकता है

आज 9 मई को बाजार में आखिरी घंटों में बिकवाली हुई। इससे शुरुआती बढ़त खत्म हो गई। ट्रेडर्स ने कुछ आगामी डेटा प्वाइंट्स पर चिंताओं के कारण मुनाफावसूली करने का फैसला किया। अमेरिका मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी करने वाला है, जो फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की अगली बैठक के लिए दिशा निर्धारित करेगा। कुछ विश्लेषकों को चिंता है कि यदि अमेरिकी मुद्रास्फीति दर, जो मार्च से 5% पर अपरिवर्तित रहने की उम्मीद है, वह उच्च बनी रहती है, तो फेड लंबी अवधि के लिए सख्त रहेगा। हालांकि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) से निरंतर सपोर्ट ने घरेलू बाजार में तेज गिरावट को रोकने का काम किया है।

निफ्टी 50 इंडेक्स 1.55 अंक या 0.01% की बढ़त के साथ 18,265.95 पर बंद हुआ। जबकि बीएसई का सेंसेक्स दिन के अंत में 2.92 अंकों की गिरावट के साथ 61,761.33 पर सपाट बंद हुआ।

Motilal Oswal Financial Services के सिद्धार्थ खेमका ने कहा, "वैश्विक संकेत मिश्रित थे क्योंकि निवेशक अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे क्योंकि यह एफओएमसी की अगली बैठक के लिए टोन सेट करेगा। वैश्विक संकेतों और चौथी तिमाही के नतीजों के अलावा, घरेलू बाजार बुधवार से शुरू होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर भी नजर रखे हुए हैं। चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे। जबकि निफ्टी में उच्च स्तर पर कुछ मुनाफावसूली हो रही है फिर भी कुल मिलाकर बाजार स्ट्रक्चर पॉजिटव बना हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें