आज 9 मई को बाजार में आखिरी घंटों में बिकवाली हुई। इससे शुरुआती बढ़त खत्म हो गई। ट्रेडर्स ने कुछ आगामी डेटा प्वाइंट्स पर चिंताओं के कारण मुनाफावसूली करने का फैसला किया। अमेरिका मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी करने वाला है, जो फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की अगली बैठक के लिए दिशा निर्धारित करेगा। कुछ विश्लेषकों को चिंता है कि यदि अमेरिकी मुद्रास्फीति दर, जो मार्च से 5% पर अपरिवर्तित रहने की उम्मीद है, वह उच्च बनी रहती है, तो फेड लंबी अवधि के लिए सख्त रहेगा। हालांकि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) से निरंतर सपोर्ट ने घरेलू बाजार में तेज गिरावट को रोकने का काम किया है।