Get App

Taking Stock : सेंसेक्स 346 अंक चढ़ा, निफ्टी 17100 के करीब, जानें 31 मार्च को कैसी रहेगी बजार की चाल

मंथली एक्सपायरी के दिन उतार-चढ़ाव भरे सत्र में सेंसेक्स करीब 0.60% या 346.37 अंक बढ़कर 57,960.09 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 0.76% या 129 अंक बढ़कर 17,080.70 पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो पीएसयू बैंक, कैपिटल गुड्स, रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स आज के दिन 1 से 3 प्रतिशत तक चढ़ गये

Rakesh Patilअपडेटेड Mar 29, 2023 पर 8:32 PM
Taking Stock : सेंसेक्स 346 अंक चढ़ा, निफ्टी 17100 के करीब, जानें 31 मार्च को कैसी रहेगी बजार की चाल
अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, आयशर मोटर्स निफ्टी गेनर्स रहे। निफ्टी लूजर्स में यूपीएल, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक शामिल रहे

मार्च की मंथली एफ एंड ओ एक्सपायरी के दिन एक और वोलैटाइल सत्र में भारतीय इक्विटी बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी 17,100 से ऊपर बंद हुआ। जबकि सेंसेक्स 58,000 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। सेंसेक्स करीब 346.37 अंक या 0.60% बढ़कर 57,960.09 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 129 अंक या 0.76% बढ़कर 17,080.70 पर बंद हुआ। आज मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत पॉजिटिव नोट पर हुई। इसमें दिन चढ़ने के साथ बढ़त में वृद्धि होती हुई नजर आई। हालांकि मिड सेशन की बिकवाली ने सभी बढ़त गंवा दी थी। लेकिन सभी सेक्टर्स में आखिरी घंटे की खरीदारी की वजह से बाजार दिन के उच्च स्तर के पास बंद हुआ।

निफ्टी पर अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, आयशर मोटर्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज सबसे बड़े गेनर्स रहे। जबकि यूपीएल, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स सबसे बड़े लूजर्स रहे।

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, कैपिटल गुड्स, रियल्टी और मेटल इंडेक्स 1-3 प्रतिशत तक चढ़े।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सेस में 1.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें