Get App

Taking stock: बाजार में लगातार चौथे दिन रही तेजी, जानिए 6 अप्रैल को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Taking stock:निफ्टी के टॉप गेनर्स में लार्सन एंड टुब्रो, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और एचडीएफसी शामिल हैं। जबकि आयशर मोटर्स, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, अदानी एंटरप्राइजेज और एनटीपीसी आज के टॉप लूजर रहे। अगल-अलग सेक्टर्स की बात करें तो कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स 1-2 फीसदी चढ़े हैं। जबकि ऑटो, एनर्जी और पीएसयू बैंकों में बिकवाली देखी गई है

Rakesh Patilअपडेटेड Apr 05, 2023 पर 8:47 PM
Taking stock: बाजार में लगातार चौथे दिन रही तेजी, जानिए 6 अप्रैल को कैसी रह सकती है इसकी चाल
बाजार में हमें अच्छी शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है। अभी और शॉर्ट कवरिंग की संभावना बाकी है। लेकिन बाजार को इस समय संस्थागत निवेशकों की और से होने वाली नई खरीदारी की जरूरत है

Taking stock:आज यानी 5 अप्रैल को बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली। कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में आई तेजी के दम पर सेंसेक्स-निफ्टी आज शानदार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 582.87 अंक यानी 0.99 फीसदी की बढ़त के साथ 59689.31 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 159 अंक यानी 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 17557 के स्तर पर बंद हुआ है। बाजार की शुरुआत आज सुस्ती के साथ हुई थी। लेकिन कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ ही इसमें तेजी आती गई। सेंसेक्स आज इंट्रा डे में 60000 के बहुत करीब पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 17550 के ऊपर भी जाता दिखा।

निफ्टी के गेनर-लूजर

आज के निफ्टी के टॉप गेनर्स में लार्सन एंड टुब्रो, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और एचडीएफसी शामिल हैं। जबकि आयशर मोटर्स, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, अदानी एंटरप्राइजेज और एनटीपीसी आज के टॉप लूजर रहे। अगल-अलग सेक्टर्स की बात करें तो कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स 1-2 फीसदी चढ़े हैं। जबकि ऑटो, एनर्जी और पीएसयू बैंकों में बिकवाली देखी गई है। आज के कारोबार में बीएसी का मिडकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ है। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ है। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) कल ब्याज दरों पर अपने फैसले की घोषणा करने जा रही है। अब बाजार की नजर इस पर लगी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें