Taking stock:आज यानी 5 अप्रैल को बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली। कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में आई तेजी के दम पर सेंसेक्स-निफ्टी आज शानदार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 582.87 अंक यानी 0.99 फीसदी की बढ़त के साथ 59689.31 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 159 अंक यानी 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 17557 के स्तर पर बंद हुआ है। बाजार की शुरुआत आज सुस्ती के साथ हुई थी। लेकिन कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ ही इसमें तेजी आती गई। सेंसेक्स आज इंट्रा डे में 60000 के बहुत करीब पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 17550 के ऊपर भी जाता दिखा।